Hindi

नाचनी के आटे की रोटी बनेगी फूली-फूली गुब्बारे सी, फॉलो करें 6 Hacks

Hindi

परफेक्ट गोल और फूली नाचनी चपाती के लिए टिप्स

रागी या नाचनी का आटे के लिए गर्म पानी का उपयोग करें। ये स्टार्च को जेलेटिनाइज करता है, जिससे आटे को संभालना आसान हो जाता है और वह लचीला हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे लगाएं नाचनी का आटा

एक पैन में 1 कप पानी उबालें। उबलते पानी में नाचनी का आटा डालें और लगातार हिलाते रहें ताकि गुठलियां न पड़ें। मिश्रण को आंच से उतार लें, इसे थोड़ा ठंडा होने दें और नरम आटा गूंथ लें।

Image credits: social media
Hindi

रागी आटे को रेस्ट दें

आटे का डो लगाने के बाद सबसे जरूरी है, इसे 10-15 मिनट रेस्ट देना। इससे ये आटा सॉफ्ट हो जाता है और आप इसकी चपाती अच्छे से बेल पाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेलने की ट्रिक

नाचनी की चपाती बेलने के लिए आप दो प्लास्टिक शीट लें। इसमें थोड़ा तेल लगाएं और बीच में लोई रखकर शीट से ढक दें, फिर बेलन से इसे गोल बेल लें।

Image credits: social media
Hindi

मीडियम आंच पर पकाएं चपाती

नाचनी की चपाती को तेज आंच पर पकाने से ये जल सकती है, जबकि कम आंच से यह सूख सकती है। इसे हमेशा मीडियम फ्लेम पर पकाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

रोटी को फुलाने की ट्रिक

नाचनी की रोटी को आधा पक जाने के बाद स्पैटुला से धीरे से दबाएं, जिससे चपाती को फूलने में मदद मिलती है, फिर इसे दूसरी तरफ से सेंक कर गरम रोटी पर घी लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

गर्मागर्म सर्व करें चपाती

नाचनी की रोटी रखने पर कड़क हो सकती है, इसलिए गरमा गरम अपनी पसंदीदा करी या सब्जी के साथ फूली नाचनी चपाती का आनंद लें।

Image credits: social media

न तेल न ज्यादा मसाला, 15 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट आंवला अचार!

गुब्बारे सा फूलेगा इडली-डोसा बैटर, फर्मेंटेशन के लिए ट्राई करें Hacks

पूरी सर्दी भी खराब नहीं होंगे आलू-प्याज, इस तरह से करें स्टोर

100 साल के गंदे तवा पर बनता है लाजवाब बर्गर, चटकारे लेकर खाते हैं लोग