सर्दियों में भी कुल्फी सी जमेगी दही, नानी बताए ये नुस्खे आएंगे काम!
Food Dec 22 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
गुनगुने दूध का उपयोग करें
दूध को हल्का गुनगुना कर लें, न ज्यादा गर्म और न ज्यादा ठंडा। गुनगुना दूध दही जमाने के लिए सही तापमान होता है, जिससे बैक्टीरिया एक्टीव होते हैं और दही अच्छी तरह जमती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पुरानी दही का सही मात्रा में इस्तेमाल करें
दूध में 1-2 चम्मच पुरानी दही डालें। पुरानी दही में मौजूद बैक्टीरिया दूध को जमने में मदद करते हैं। यह प्रक्रिया सर्दियों में भी दही जमाने को आसान बनाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ढककर गर्म जगह पर रखें
बर्तन को ढककर किसी गर्म जगह पर रखें, जैसे ओवन या किसी मोटे कपड़े में लपेटकर। ठंडे मौसम में गर्म माहौल दही को जल्दी जमाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गाढ़ा दूध का इस्तेमाल करें
सर्दियों में दही जमाने के लिए दूध को अच्छे से उबालकर इस्तेमाल करें, पतले या ज्यादा पानी वाले दूध में दही अच्छे से सेट नहीं होती है। इसलिए गाढ़े दूध का उपयोग दही जमाने के लिए करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
थोड़ा गर्म पानी पास में रखें
दही का बर्तन किसी बड़े बर्तन में रखें, जिसमें हल्का गर्म पानी हो। यह नुस्खा सर्दियों में दूध को गर्म बनाए रखता है और दही जल्दी जमती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एक चुटकी चीनी मिलाएं
दूध में दही डालने से पहले उसमें एक चुटकी चीनी डालें। चीनी बैक्टीरिया की गतिविधि को बढ़ाती है, जिससे दही न केवल जल्दी जमती है बल्कि इसका स्वाद भी बेहतर होता है।