Hindi

दही में नहीं, मुंह में जाते ही मक्खन की तरह पिघलेगा वड़ा, ऐसे बनाएं

Hindi

वड़ा बनाने की सामग्री

उड़द दाल - 1 कप 

अदरक - 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)

हरी मिर्च - 2-3 (बारीक कटी हुई)

करी पत्ता - 6-7 पत्ते 

हींग - 1 चुटकी

काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच 

नमक 

तेल - तलने के लिए

Image credits: social media
Hindi

दाल को सबसे पहले भिगोएं

उड़द दाल को सबसे पहले 10 घंटे के लिए भिगोएं। भिगोने से यह अच्छी तरह नरम हो जाता है। इसके बाद इसका पेस्ट बनाएं।

Image credits: youtube
Hindi

पेस्ट को खूब फेंटे

इसके बाद पेस्ट को खूब फेंटे। ऐसा करने से बैटर हल्का होता है। इसके बाद इसे 5 मिनट के लिए फ्रीज में रख दें। जिससे यह ठंडा और ज्यादा हल्का हो जाएगा।

Image credits: youtube
Hindi

एक चुटकी खाने वाले सोडे का इस्तेमाल

वड़ा के पेस्ट में बनाते वक्त एक चुटकी खाने वाला सोडा डाले। इससे वड़ा ज्यादा नरम और सॉफ्ट बनेगी। बैटर में अदरक, हरी मिर्च, करी पत्ता, काली मिर्च और हींग डालें। 

Image credits: social media
Hindi

तेल का सही तापमान रखें

वड़ा तलने के लिए तेल को मध्यम गर्म रखें। बहुत गर्म तेल से वड़ा बाहर से जल्दी पक जाएगा और अंदर से कच्चा रह जाएगा। बैटर को गोल या डोनट की तरह बनाकर तेल में डालें

Image credits: youtube
Hindi

सही तरीके से तले

वड़ा को धीमी आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तलें। इसे बार-बार पलटने से बचें, ताकि यह फूला हुआ और परफेक्ट पके। अब इसे दही या सांभर में डालकर सर्व करें। 

Image credits: social media

सर्दियों में भी कुल्फी सी जमेगी दही, नानी बताए ये नुस्खे आएंगे काम!

रूई से फूले और जालीदार बनेंगे ढोकले, अपनाएं ये 7 Easy Hacks

नाचनी के आटे की रोटी बनेगी फूली-फूली गुब्बारे सी, फॉलो करें 6 Hacks

न तेल न ज्यादा मसाला, 15 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट आंवला अचार!