Hindi

No प्रिजर्वेटिव, 100% नेचुरल! बच्चे को Healthy बनाएगी ये होममेड सेरेलक

Hindi

सामग्री तैयार करें

  • 1 कप चावल 
  • 1/4 चम्मच मूंग दाल 
  • 1/4 चम्मच मसूर दाल 
  • 1 कप मखाना 
  • 5-20 काजू 
  • 5-20 बादाम
Image credits: Pinterest
Hindi

चावल और दाल को साफ करें

चावल, मूंग दाल, और मसूर दाल को साफ पानी से धोकर कपड़े पर अच्छे से सुखा लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोस्ट कर लें

सूखे हुए चावल और दाल को धीमी आंच पर हल्का भूरा होने तक रोस्ट करें। इससे चावल और दाल का कच्चापन दूर होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और मखाना रोस्ट करें:

चावल और दाल को रोस्ट करने के बाद, मखाना, काजू और बादाम को भी धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक रोस्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सभी को पीसकर पाउडर बनाएं

 सभी रोस्ट की हुई सामग्री को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें और इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। इसे टंडी, नमी जगह से दूर रखें, इसे खुला न छोड़ें और नमी से बचाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेरेलक तैयार करें

1 कप गर्म पानी में 2 चम्मच पाउडर डालें। इसे पकाएं जब तक चावल और दाल पूरी तरह से पक न जाए। ठंडा होने पर बच्चे को परोसें।

Image credits: Pinterest

दाल-सब्जी भूल जाएं ! ठंड में ट्राई करें 5 मिनट में बनने वाला ये आचार

Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम

खांडवी Vs ढोकला, रंग एक रूप एक लेकिन 7 Difference से स्वाद अलग-अलग

दही में नहीं, मुंह में जाते ही मक्खन की तरह पिघलेगा वड़ा, ऐसे बनाएं