Hindi

दाल-सब्जी भूल जाएं ! ठंड में ट्राई करें 5 मिनट में बनने वाला ये आचार

Hindi

ईजी आचार रेसिपी

खाने का चाहे जितना अच्छा हो जबतक आचार न हो मजा नहीं आती। वैसे हर घर में कई आचार रखें जाते हैं पर गेस्ट आ गए हैं और आचार नहीं है तो 5 मिनट में बनने वाला आचार जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंस्टेंट आचार रेसिपी

प्याज लगभग हर घर में होता है। मेहमानों को कुछ अलग खिलाना चाहती हैं तो प्याज का इंस्टेंट आचार बनाएं। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएंगे प्याज का आचार 

Image credits: Pinterest
Hindi

तैयार करें झटपट प्याज का अचार

  • 2 प्याज पतले कटे हुए
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच राई
  • 1/4 छोटा चम्मच हींग
  • 1 नींबू का रस
  • 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल
  • नमक स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
Hindi

प्याज का आचार कैसे बनाएं?

सबसे पहले एक कटोरी में कटे हुए प्याज को लाल मिर्च और हल्दी पाउडर के साथ अच्छी तरह मिला लें और 2-3 मिनट के लिए हाथों से मसल लें ताकि प्याज थोड़ा नरम हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्याज क आचार ईजी रेसिपी

प्याज में मसाले तबतक मिलाएं जबतक उसका कच्चापन कम न हो जाएं। अब एक पैन में तेल गरम करें। तड़का लगाने के लिए राई और हींग डालें। राई के तड़कने के बाद गैस बंद कर दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्याज में मिलाएं तड़का

राई और तेल से बनकर तैयार हुआ तड़का अब इस प्याज के मिश्रण पर डालें और अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट के लिए अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू रस के साथ करें सर्व

प्याज के आचार का स्वाद बढ़ाने के लिए आप नींबू रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात है, आप इसे एक हफ्ते और 15 दिन तक स्टोर करने के लिए फ्रिज में रखें। 

Image credits: Pinterest

Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम

खांडवी Vs ढोकला, रंग एक रूप एक लेकिन 7 Difference से स्वाद अलग-अलग

दही में नहीं, मुंह में जाते ही मक्खन की तरह पिघलेगा वड़ा, ऐसे बनाएं

सर्दियों में भी कुल्फी सी जमेगी दही, नानी बताए ये नुस्खे आएंगे काम!