क्रिसमस पर केक की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। बाजार में नकली केक्स की भरमार हैं। ऐसे में बच्चे केक खाना चाहते हैं तो अब केवल 10-15 मिनट में बनने वाले ये 5 केक जरूर बनाएं।
बिस्किट केक बनाता बहुत सिंपल है। आप सबसे पहले कोई भी चॉकलेट बिस्किट जैसे पारले जी या फिर ओरियो ले लें। साथ में थोड़ा बेकिंग पाउडर भी रखें।
बिस्किट केक तैयार करने के लिए बिस्किट पीसकर पाउडर तैयार कर लें। अब इसमें दूध और बेकिंग सोडा मिलाएं। बैटर तैयार हो जाए तो माइक्रोवेव में 5 मिनट के रखें। फिर गार्निश संग सर्व करें।
मग केक बच्चे से लेकर बड़े तक खा सकते हैं। क्रिसमस पर गेस्ट आ रहे हैं तो ये सर्व करें। केक तैयार करने के लिए मैदा, कोको पाउडर, चीनी, दूध, बेकिंग पाउडर, वनीला एसेंस को मिक्स कर लें।
जब बैटर हो जाये तो इसे एक कप में डालें। इसे बेक करने के लिए दो मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखे। बस तैयार से मग केक। आप इसे क्रीम या ड्राई फूट्स से गार्निश करें।
ब्रेड स्लाइलस, दूध,चीनी और कोको पाउडर लें। ब्रेड को टुकड़ों में काटकर दूध में 2 मिनट के लिए भिगोएं। अब कोको पाउडर चीनी मिलाकर पैन में 5 मिनट तक पकाएं। जब ठंडा हो जाए तो सर्व करें।
चॉकलेट केक के लिए कोको पाउडर,कंडेंस्ड मिल्क, मैदा, बेकिंग पाउडर ले लें। फिर सभी को मिलाकर एक बैटर तैयार करें। इसे माइक्रोवेव य प्रेशर कुकर में 10-15 मिनट में बेक करें।
फ्रूट केक बनाने के लिए फ्रूट जैम व दूध मिक्स करें। अब मैदा-बेकिंग पाउडर डालें। जब बैटर तैयार हो जाए इसे एक पैन में रखकर 7-8 मिनट के लिए बेक करें और चॉकलेट से गार्निश कर सर्व करें।