Hindi

बच्चे कहेंगे शेफ मम्मा ! बिना अंडा-क्रीम के 10 मिनट में बनाएं ये 5 केक

Hindi

क्रिसमस केक रेसिपी

क्रिसमस पर केक की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। बाजार में नकली केक्स की भरमार हैं। ऐसे में बच्चे केक खाना चाहते हैं तो अब केवल 10-15 मिनट में बनने वाले ये 5 केक जरूर बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिस्किट केक रेसिपी

बिस्किट केक बनाता बहुत सिंपल है। आप सबसे पहले कोई भी चॉकलेट बिस्किट जैसे पारले जी या फिर ओरियो ले लें। साथ में थोड़ा बेकिंग पाउडर भी रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिस्किट केक कैसे बनाते हैं?

बिस्किट केक तैयार करने के लिए बिस्किट पीसकर पाउडर तैयार कर लें। अब इसमें दूध और बेकिंग सोडा मिलाएं। बैटर तैयार हो जाए तो माइक्रोवेव में 5 मिनट के रखें। फिर गार्निश संग सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मग केक रेसिपी

मग केक बच्चे से लेकर बड़े तक खा सकते हैं। क्रिसमस पर गेस्ट आ रहे हैं तो ये सर्व करें। केक तैयार करने के लिए मैदा, कोको पाउडर, चीनी, दूध, बेकिंग पाउडर, वनीला एसेंस को मिक्स कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मम केक बनाने की विधि

जब बैटर हो जाये तो इसे एक कप में डालें। इसे बेक करने के लिए दो मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखे। बस तैयार से मग केक। आप इसे क्रीम या ड्राई फूट्स से गार्निश करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड केक बनाने की विधि

ब्रेड स्लाइलस, दूध,चीनी और कोको पाउडर लें। ब्रेड को टुकड़ों में काटकर दूध में 2 मिनट के लिए भिगोएं। अब कोको पाउडर चीनी मिलाकर पैन में 5 मिनट तक पकाएं। जब ठंडा हो जाए तो सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंस्टेंट चॉकलेट केक

चॉकलेट केक के लिए कोको पाउडर,कंडेंस्ड मिल्क, मैदा, बेकिंग पाउडर ले लें। फिर सभी को मिलाकर एक बैटर तैयार करें। इसे माइक्रोवेव य प्रेशर कुकर में 10-15 मिनट में बेक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ईजी फ्रूट केक रेसिपी

फ्रूट केक बनाने के लिए फ्रूट जैम व दूध मिक्स करें। अब मैदा-बेकिंग पाउडर डालें। जब बैटर तैयार हो जाए इसे एक पैन में रखकर 7-8 मिनट के लिए बेक करें और चॉकलेट से गार्निश कर सर्व करें।

Image credits: Pinterest

गुब्बारे से फूल जाएंगे भटूरे, बस बनाते समय डालें ये चीजें

No प्रिजर्वेटिव, 100% नेचुरल! बच्चे को Healthy बनाएगी ये होममेड सेरेलक

दाल-सब्जी भूल जाएं ! ठंड में ट्राई करें 5 मिनट में बनने वाला ये आचार

Christmas party में रंग जमा देगी रम, हर गम को कर देगी कम