Hindi

बिना अंडे के बैलून जैसा फूलेगा केक, ट्राई करें ये 7 हैक्स

Hindi

अंडे की जगह करें दही का इस्तेमाल

अगर आप एगलेस फ्लफी और स्पंजी केक बनाना चाहते हैं, तो अंडे की जगह एक चौथाई कप ताजा दही का इस्तेमाल केक को बनाने में कर सकते हैं। इससे केक अच्छे से फर्मेंट होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा और सिरका

एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच सिरका मिलाएं और अंडे की जगह केक को फुलाने के लिए इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ताजा छाछ का करें इस्तेमाल

केक को बिना अंडे के फ्लफी और स्पंजी बनाने के लिए आप ताजा छाछ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बैटर बनाने के लिए छाछ का उपयोग करें, पर ध्यान रखें कि छाछ ज्यादा खट्टा ना हो।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू का रस या सिरका मिलाएं

केक बैटर में एक ताजा नींबू का रस मिलाने से भी केक का फर्मेंटेशन तेज होता है। आप नींबू की जगह सिरका भी मिला सकते हैं, इससे केक स्पंजी और फ्लफी बनता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पके हुए केले का इस्तेमाल करें

पका हुआ केला भी केक को स्पंजी और फ्लफी बनाता है। आप केक बैटर में एक पका हुआ केला मैश करके डालें, इससे केक का स्वाद भी बेहतरीन होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

केक को सही तरीके से फेंटना है जरूरी

अगर आप गुब्बारे की तरह फूला केक बनाना चाहते हैं, तो इंग्रेडिएंट्स के अलावा केक को हमेशा सर्कुलर मोशन में ही घूमना चाहिए, इससे बैटर में एयर आती है और केक फ्लफी बनता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सही तापमान और समय पर बेक करना

केक को हमेशा प्रीहीटेड ओवन में बेक करना चाहिए। इसे 180 डिग्री सेल्सियस पर 30 से 35 मिनट तक बेक करें। बीच में ओवन का दरवाजा बार-बार ना खोलें, इससे केक फूलता नहीं है। 

Image credits: Freepik

भूल जाएंगी डोसा का स्वाद, 5 टिप्स से तैयार करें स्वादिष्ट सूजी चीला

नींबू के छिलकों से करें कमाल,खाने से लेकर सफाई तक में आजमाएं 5 ट्रिक्स

बच्चे कहेंगे शेफ मम्मा ! बिना अंडा-क्रीम के 10 मिनट में बनाएं ये 5 केक

गुब्बारे से फूल जाएंगे भटूरे, बस बनाते समय डालें ये चीजें