बिना शुगर के भी लाजवाब स्वाद ! देखें गाजर हलवा बनाने की आसान विधि
Hindi

बिना शुगर के भी लाजवाब स्वाद ! देखें गाजर हलवा बनाने की आसान विधि

बिना चीनी बनाएं गाजर का हलवा
Hindi

बिना चीनी बनाएं गाजर का हलवा

सर्दियों में गाजर का हलवा सबकी पहली पसंद होता है लेकिन वेटलॉस जर्नी में चीनी का सेवन रुटीन बिगाड़ सकता है। ऐसे में आप भी इसे खाना चाहते हैं तो बिना शहद-चीनी भी हलवा बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
गाजर का हलवा का कैसे बनाएं
Hindi

गाजर का हलवा का कैसे बनाएं

बिना चीनी के गाजर हलवा बनाने के लिए आप खजूर या फिर किश्मिश का इस्तेमाल करें। ये मीठा तो लगता है साथ ही हेल्दी भी होता है। ऐसे में भी इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
गाजर का हलवा बनाने के लिए सामाग्री
Hindi

गाजर का हलवा बनाने के लिए सामाग्री

  1. 1kg कद्दूकस की गाजर
  2. 1 कप खजूर, आधा कप किशमिश
  3. 4 कप पका हुआ दूधा
  4. 1/2 कप घी
  5. 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  6. 1/4 छोटा चम्मच जायफल पाउडर
  7. चुटकी भर केसर
  8. गार्निशिंग के लिए कटे हुए बादाम,काजू
Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर हलवा बनाने की विधि

सबसे पहले खजूर या किशमिश को 20 मिनट के लिए गरम पानी में भिगोकर साइड रख दें। फिर एक पैन में घी चढ़ाएं और कद्दूकस की गई गाजर को 10-15 मिनट तक नरम होने तक पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ईजी गाजर हलवा रेसिपी

जब खजूर नरम पड़ जाए। अब इसे पानी से निकाले और दूध के साथ ब्लेंड करें जबतक पेस्ट बिल्कुल चिकना न हो जाए।  गाजर में अब दूध+खजूर का पेस्ट डालकर धीरे-धीरे पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर का हलवा कैसे बनाया जाता है

जब गाजर सारा दूध सोख लें। तब इसमें इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें और इसे धीमी आंच में तबतक पकाएं जब तक ये गाढ़ा होकर किनारे लगने न लगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बिना चीनी गाजर का हलवा कैसे बनाएं

गाजर का हलवा बनाने में लगभग 45 मिनट लगेंगे। इसे धीमी आंच पर छड़ाकर छोड़े न। थोड़ी-थोड़ी देर तक चलाते रहें। जब ये गाढ़ा होकर साइड में लगने लगे तब गैस बंद कर दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर का हलवा बनाने का आसान तरीका

आखिर में हलवे के ऊपर ड्राई फ्रूट्स डालें। स्वाद बढ़ाने के लिए आप ऊपर से रबड़ी या फिर क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे फ्रिज में 4-5 दिन तक स्टोर किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

18% GST कैरेमल पॉपकॉर्न पर ना खर्चे, 50 रु. में घर में करें तैयार

₹50 के बेसन से बनाएं अमीरों वाले 7 Breakfast, चट कर जाएंगे बच्चे!

बिना अंडे के बैलून जैसा फूलेगा केक, ट्राई करें ये 7 हैक्स

भूल जाएंगी डोसा का स्वाद, 5 टिप्स से तैयार करें स्वादिष्ट सूजी चीला