मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma
Food Dec 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
सलमान की फेवरेट शीर खुरमा
27 दिसंबर को एक्टर सलमान खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अगर आप भी सल्लू भाई के फैन है तो उनकी फेवरेट शीर खुरमा रेसिपी घर पर जरूर ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ड्राई फ्रूट्स करें चॉप
शीर खुरमा बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, पिस्ता, सूखा खजूर को कुछ समय के लिए पानी में भिगो दें और फिर महीन काट लें।
Image credits: pinterest
Hindi
भून लें सभी ड्राई फ्रूट्स
अब एक पैन में घी लें और उसमें काटे सभी ड्राई फ्रूट्स को डालकर भून लें।दूसरे पैन में 1 कप वर्मिसेली हल्की भून लें
Image credits: pinterest
Hindi
उबाल कर दूध करें आधा
शीर खुरमा बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध को उबाल कर आधा कर लेना है। आप चाहे तो कंडेंस्ड मिल्क भी मिला सकती हैं ताकि स्वाद लाजवाब हो जाए। अब स्वादानुसार शक्कर मिला लें।
Image credits: pinterest
Hindi
दूध में मिलाएं वर्मिसेली
अब दूध में वर्मिसेली के साथ ही ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। स्वाद बढ़ाने के लिए आप चुटकी भर इलाइची पाउडर भी मिला सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
केसर का करे इस्तेमाल
अगर आप शीर खुरमा का रंग हल्का पीला बनाना चाहती हैं तो उसमें केसर का इस्तेमाल करना न भूलें। कुछ ही समय में स्वादिष्ट शीर खुरमा बन जाएगा।