Hindi

मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma

Hindi

सलमान की फेवरेट शीर खुरमा

27 दिसंबर को एक्टर सलमान खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अगर आप भी सल्लू भाई के फैन है तो उनकी फेवरेट शीर खुरमा रेसिपी घर पर जरूर ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्राई फ्रूट्स करें चॉप

शीर खुरमा बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू, पिस्ता, सूखा खजूर को कुछ समय के लिए पानी में भिगो दें और फिर महीन काट लें।

Image credits: pinterest
Hindi

भून लें सभी ड्राई फ्रूट्स

अब एक पैन में घी लें और उसमें काटे सभी ड्राई फ्रूट्स को डालकर भून लें।दूसरे पैन में 1 कप वर्मिसेली हल्की भून लें

Image credits: pinterest
Hindi

उबाल कर दूध करें आधा

शीर खुरमा बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध को उबाल कर आधा कर लेना है। आप चाहे तो कंडेंस्ड मिल्क भी मिला सकती हैं ताकि स्वाद लाजवाब हो जाए। अब स्वादानुसार शक्कर मिला लें।

Image credits: pinterest
Hindi

दूध में मिलाएं वर्मिसेली

अब दूध में वर्मिसेली के साथ ही ड्राई फ्रूट्स मिलाएं। स्वाद बढ़ाने के लिए आप चुटकी भर इलाइची पाउडर भी मिला सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

केसर का करे इस्तेमाल

अगर आप शीर खुरमा का रंग हल्का पीला बनाना चाहती हैं तो उसमें केसर का इस्तेमाल करना न भूलें। कुछ ही समय में स्वादिष्ट शीर खुरमा बन जाएगा। 

Image credits: pinterest

वेस्ट नहीं नींबू के छिलके ! 10 मिनट में बनाएं इंस्टेंट अचार

3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

खमन Vs ढोकला: स्वाद के मुकाबले में कौन है सबसे टॉप?

New Year Party 2025 में लेना है रम, तो चखने में ना लें ये 5 चीजें