Hindi

वेस्ट नहीं नींबू के छिलके ! 10 मिनट में बनाएं इंस्टेंट अचार

Hindi

नींबू के छिलके का अचार

नींबू का अचार तो आप सबने ने खाया होगा लेकिन क्या कभी नींबू के छिलकों का अचार बनाया है। इसे आप केवल 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं तो चलिए जानते हैं ईजी रेसिपी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू का अचार बनाने का तरीका

गैस में पैन चढ़ाएं और पानी गरम करें। फिर पानी के ऊपर स्टैंड रख प्लेट रखें। अब नींबू के छिलकों को डालें और प्लेट से ढक दें। 5-10 मिनट तक भाप में पकने दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू के छिलके का खट्टा मीठा अचार

  • 10-15 नींबू के छिलके
  • नमक - स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • चीनी - 1/2 छोटी चम्मच
  • सरसों का तेल - 1 छोटी चम्मच
  • राई - 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग - एक चुटकी
Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू के छिलके आचार कैसे डालें

अब गैस को बंद कर नींबू को छिलके एक बाउल में निकाल लें। फिर उसमें सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू का अचार कैसे बनाएं

अब गैस में तड़के के लिए सरसों क तेल गरम करें। उसमें राई हींग का तड़का लगाएं और नींबू के ऊपर डालकर मिक्स कर लें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू के छिलके का आचार कैसे बनाते हैं

आपक आचार तैयार है। अगर स्वाद में थोड़ा खट्टापन चाहिए तो आप आधा कप नींबू का रस भी मिला सकती हैं। ये पराठे-पूरी संग लाजवाब स्वाद देता है। 

Image credits: Pinterest

3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

खमन Vs ढोकला: स्वाद के मुकाबले में कौन है सबसे टॉप?

New Year Party 2025 में लेना है रम, तो चखने में ना लें ये 5 चीजें

बिना शुगर के भी लाजवाब स्वाद ! देखें गाजर हलवा बनाने की आसान विधि