Hindi

1 साल का बच्चा भी एंजॉय करेगा लंबी ट्रिप, खाने में पैक कर लें 7 चीजें

Hindi

दाल-राइस खिचड़ी

घर के बाहर का खाना अक्सर बच्चों का पेट खराब कर देता है। आप धुली दाल और चावल का साफ कर रोस्ट कर लें और फिर पीस लें। गर्म पानी और नमक मिलाकर बच्चे को खिचड़ी दें।

Image credits: pinterest
Hindi

भुना हुआ रवा

आप 2 चम्मच घी में थोड़ा रवा हल्का भूरा होने तक भून लें। अब रवे को एयरटाइट पैकेट में पैक कर लें। भूख लगने पर रवे में गर्म पानी और शक्कर या नमक मिलाकर बेबी को दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फॉर्मुला मिल्क पाउडर

घर के बाहर पैकेट मिल्क मंगाकर बच्चे को दूध पिलाना बेहद कठिन हो जाता है। ऐसे में आप एक छोटे कंटेनर में फॉर्मुला मिल्क जरूर पैक करें।

Image credits: pinterest
Hindi

आटा-ओट्स के बिस्किट

आप बच्चे के लिए घर पर बने आटा और ओट्स के बिस्टिक भी रख सकती हैं। हल्की भूख लगने पर बच्चे इसे ट्रिप के दौरान शौक से खाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

भुने हुए मखाने

मखाने हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान देढ़ साल के बच्चे के लिए घी में भुने मखाने जरूर पैक कर लें।

Image credits: pinterest
Hindi

घर में तैयार करें केला चिप्स

बच्चे ट्रिप के दौरान स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। आप घर से कच्चे केले के चिप्स तैयार कर ला सकती हैं। इसे बच्चे शौक के खाएंगे। 

Image credits: Facebook

बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ट्रीट, झटपट बनाएं सत्तू के लड्डू

बचे हुए छोले को फेंके नहीं, झटपट बना लें Chana Koliwada

प्रोटीन मिलेगा भरपूर, वेट होगा लॉस, 10 मिनट में बनाएं मसूर दाल के चीले

मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma