Hindi

बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ट्रीट, झटपट बनाएं सत्तू के लड्डू

Hindi

सत्तू के लड्ड बनाने की विधि

ठंड में सत्तू फायदेमंद है। आप भी सर्दियों में मीठा बनाने की सोच रही है तो मेवे से हटकर सत्तू के लड्डू बनाएं। आज हम आपके लिए बिना चीनी के बनने वाले इन लड्डू की रेसिपी लाये हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सत्तू के लड्डू बनाने की सामाग्री

  1. 1 कप भुना हुआ सत्तू आटा
  2. 1/2 कप बीज हटा खजूर
  3. 1\4 कप कटे हुए मेवे
  4. 2 बड़े चम्मच घी के
  5. 1 कप पका हुआ दूध
  6. हाफ टेबल स्पून इलायची पाउडर
Image credits: Pinterest
Hindi

सत्तू के लड्डू कैसे बनाएं

सबसे पहले खजूर को गरम पानी में भिगोकर नरम होने के लिए छोड़ दें। फिर इसे गांइड करके पेस्ट तैयार करें। ध्यान रहे मिक्चर में पानी का इस्तेमाल नहीं करना है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सत्तू के लड्डू बनाने का तरीका

अब एक बाउल लें। उसमें सत्तू का भुना हुआ आटा, खजूर पेस्ट, मेवे और इलायची पाउडर मिलाएं। आप इसे लड्डू का शेप दें अगर ये नहीं बन रहा है तो इसमें थोड़ा सा गरम घी मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सत्तू के लड्डू ईजी रेसिपी

घी मिलाने के बाद भी मिक्चर सूखा लग रहा तो दो चम्मच दूध मिला और इसे तबतक मिक्स करें जब तक ये बॉल बनाने के लिए उपयुक्त न जाएं। अब इसे धीरे धीरे लड्डू का आकार दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेवे से करें गार्निश

बस बिना चीनी के सत्तू के लड्डू तैयार है। आप इसे काजू-मेवे या नारियल बुरादे के साथ गार्निश कर सकती हैं। ये दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

1 महीने के लिए करें स्टोर

जब भी सत्तू के लड्डू स्टोर करें उन्हें एयरटाइट कंटेनर में रखे। अगर ये नमी के संपर्क में आते हैं तो लड्डू टाइट हो जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

बचे हुए छोले को फेंके नहीं, झटपट बना लें Chana Koliwada

प्रोटीन मिलेगा भरपूर, वेट होगा लॉस, 10 मिनट में बनाएं मसूर दाल के चीले

मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma

वेस्ट नहीं नींबू के छिलके ! 10 मिनट में बनाएं इंस्टेंट अचार