बचे हुए छोले को फेंके नहीं झटपट बना लें Chana Koliwada
Hindi

बचे हुए छोले को फेंके नहीं झटपट बना लें Chana Koliwada

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • 2 कप काबुली चना
  • बेसन
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट 
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर 
  • 1 चम्मच गरम मसाला 
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर 
  • 1 चम्मच चाट मसाला 
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया और नींबू तेल
Image credits: Pinterest
चने की तैयारी:
Hindi

चने की तैयारी:

काबुली चना को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे प्रेशर कुकर में नमक के साथ 4-5 सीटी आने तक पकाएं। पानी को छानकर अलग कर लें।

Image credits: Pinterest
मैरिनेशन करें:
Hindi

मैरिनेशन करें:

उबले हुए चने में अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, और नमक डालें। इसे अच्छे से मिलाकर 15-20 मिनट के लिए मैरिनेट होने दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले और बेसन कोटिंग:

एक मिक्सिंग बाउल में बेसन और चावल का आटा मिलाएं। इसमें मैरिनेट किए हुए चने डालें और हल्के हाथ से मिलाएं ताकि हर चने पर कोटिंग हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप फ्राई करें:

कढ़ाई में तेल गर्म करें। कोट किए हुए चने को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें। अतिरिक्त तेल निकालने के लिए तले हुए चने को टिशू पेपर पर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाला डालें:

तले हुए चने पर अमचूर पाउडर और चाट मसाला छिड़कें। इसे हल्के हाथ से मिलाएं ताकि मसाला समान रूप से लगे। ताजा हरा धनिया और नींबू के टुकड़ों से सजाकर गरमा-गरम परोसें।  

Image credits: Pinterest

प्रोटीन मिलेगा भरपूर, वेट होगा लॉस, 10 मिनट में बनाएं मसूर दाल के चीले

मुंह में घुलेगी मिठास, ऐसे बनाएं सलमान खान की फेवरेट Shir Khurma

वेस्ट नहीं नींबू के छिलके ! 10 मिनट में बनाएं इंस्टेंट अचार

3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब