Hindi

Diet कंट्रोल संग घटाएं कैलोरी, नए साल से खाएं 7 South Indian Breakfast

Hindi

आवले का उत्तपम

1 उत्तपम में लगभग 120 कैलोरी। उत्तपम में सब्जियां और फाइबर ज्यादा होता है। इसे सांभर और लो-फैट चटनी के साथ खाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पोंगल ट्राई करें

1 कटोरी पोंगल में लगभग 200-250 कैलोरी। चावल और मूंग दाल से बना यह डिश हल्का और पोषण से भरपूर होता है। आप इसे पुदीने की चटनी या सांभर के साथ खाएं।

Image credits: social media
Hindi

सादा डोसा

1 डोसा में लगभग 120 कैलोरी होती है। क्रिस्पी डोसा ग्लूटन-फ्री और लो-फैट होता है। आप इसे नारियल चटनी या टमाटर चटनी के साथ खाएं।

Image credits: social media
Hindi

रागी डोसा

1 रागी डोसा में लगभग 100 कैलोरी। रागी ग्लूटन-फ्री और आयरन से भरपूर होता है। इसे लो-फैट चटनी के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

उपमा खाएं

1 कटोरी उपमा में लगभग 200 कैलोरी। सूजी, सब्जियां और मसालों से भरपूर उपमा हेल्दी फाइबर और एनर्जी देता है। आप ऊपर से नींबू का रस डालकर इसे खाएं।

Image credits: social media
Hindi

इडली ट्राई करें

1 इडली में लगभग 39 कैलोरी होती है। यह स्टीम्ड होता है, जिसमें कम तेल होता है और पचने में आसान है। इसे सांभर और नारियल चटनी के साथ खाएं।

Image credits: social media
Hindi

अप्पे भी खाएं

अप्पे को कई तरह से बनाया जा सकता है, जैसे कि दाल से, सूजी से, या चावल के आटे से। आप अप्पे को चटनी या सांभर के साथ खाकर अपनी फूड कैलोरी इनटेक घटा सकते हैं।

Image credits: social media

आटा गूंथते वक्त डालें ये खास चीज, पाइए पुड़ी जैसी सॉफ्ट बाजरे की रोटी!

पतली कमरियां पाने के लिए मलाइका करती हैं इस ठेचा पनीर का सेवन

1 साल का बच्चा भी एंजॉय करेगा लंबी ट्रिप, खाने में पैक कर लें 7 चीजें

बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी ट्रीट, झटपट बनाएं सत्तू के लड्डू