आटा गूंथते वक्त डालें ये खास चीज, पाइए पुड़ी जैसी सॉफ्ट बाजरे की रोटी!
Food Dec 27 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री:
1/2 कप बाजरा आटा
1/2 कप पानी
1/2 चम्मच घी
1/4 चम्मच
1/4 चम्मच नमक
Image credits: Pinterest
Hindi
आटा तैयार करें
सबसे पहले एक पैन में पानी गरम करें। उसमें 1/2 चम्मच घी और नमक डालें। जब पानी उबालने लगे, तो उसमें बाजरा आटा डालकर अच्छे से मिला लें और आंच बंद कर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आटे को ढककर छोड़ें
अब इस मिश्रण को ढककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आटा थोड़ा नरम होगा, जिससे इसे गूंधने में आसानी होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
आटा गूंध लें
10 मिनट बाद आटे को एक प्लेट पर निकालकर धीरे-धीरे गूंधना शुरू करें। यदि आटा थोड़ा चिपचिपा लगे तो उसमें 1/2 चम्मच घी डालकर गूंध लें। ध्यान रखें, आटा ठंडा होने पर और सख्त हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
आटे को ढककर छोड़ दें
आटे को 3-4 मिनट तक अच्छे से गूंधने के बाद, उसे ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आटा सेट होगा और सेकते वक्त पुड़ी की तरह फुलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
आटा तैयार है
अब आटा तैयार है, आटे को हल्के आटे से रोल करके बेलन से बेलें, या हथेलियों से भी बेल सकते हैं। ध्यान रखें कि बेलते समय आटा चिपकने न पाए, इसके लिए बेलन पर आटा लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोटी को तवा में सेक लें
अब तवा गरम करके, रोटी को दोनों तरफ से अच्छे से सेंकें। रोटी को पलटकर अच्छे से सेकें। अंत में, रोटी के ऊपर थोड़ा घी या तेल डालकर और सेंकें।