Hindi

नए साल की पार्टी का मजा होगा दोगुना, वाइन के साथ लें ये 5 हेल्दी स्नैक

Hindi

ग्रील्ड वेजिटेबल्स

ग्रील्ड ब्रोकली, गाजर, बैल पेपर और ज़ुकीनी वाइन के साथ एक शानदार कॉम्बिनेशन बनाते हैं।इसे ऑलिव ऑयल और हल्के हर्ब्स के साथ तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

एवोकाडो टोस्ट

वाइन के साथ एवोकाडो टोस्ट एक हेल्दी और ट्रेंडी ऑप्शन है। इसे मल्टीग्रेन ब्रेड पर एवोकाडो पेस्ट, चिली फ्लेक्स और सीजनिंग के साथ तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

चीज़ और नट्स प्लेटर

वाइन के साथ चीज़ का कॉम्बिनेशन हमेशा क्लासिक रहता है।इसके साथ आप रोस्टेड बादाम, अखरोट और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स शामिल करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट कबाब्स

स्ट्रॉबेरी, अंगूर, और अनानास जैसे फलों को कटार में लगाकर तैयार करें। हल्का सा शहद और नींबू का रस डालकर इसका स्वाद बढ़ाएं।

Image credits: social media
Hindi

हम्मस और वेज स्टिक्स

गाजर, खीरा, और सेलेरी के स्टिक्स को हम्मस के साथ परोसें।वाइन के साथ यह स्नैक हल्का और हेल्दी लगता है।

Image credits: social media
Hindi

बेक्ड स्वीट पोटेटो फ्राईज

डीप फ्राई के बजाय बेक्ड स्वीट पोटेटो फ्राईज़ ट्राय करें। इसे पेपरिका और हल्के नमक के साथ गार्निश करें।

Image credits: social media

Diet कंट्रोल संग घटाएं कैलोरी, नए साल से खाएं 7 South Indian Breakfast

आटा गूंथते वक्त डालें ये खास चीज, पाइए पुड़ी जैसी सॉफ्ट बाजरे की रोटी!

पतली कमरियां पाने के लिए मलाइका करती हैं इस ठेचा पनीर का सेवन

1 साल का बच्चा भी एंजॉय करेगा लंबी ट्रिप, खाने में पैक कर लें 7 चीजें