Hindi

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए जम्मू में लोग खाते हैं ये खास पंजीरी!

Hindi

सामग्री

  • सूखा अदरक - 50 ग्राम 
  • गेहूं का आटा - 1 कप 
  • घी - 1/2 कप 
  • गुड़ या चीनी  - 1/2 कप 
  • काजू, बादाम, मखाने (कटे हुए) - 1/2 कप 
  • खसखस, नारियल पाउडर - 2 टेबलस्पून 
  • इलायची पाउडर - 1/2 टीस्पून
Image credits: Pinterest
Hindi

सूखा अदरक तैयार करें

सूखा अदरक (सौंठ) को हल्का भूनकर पीस लें। इसे पाउडर के रूप में अलग रख लें। अगर समय हो, तो इसे छानकर रख लें ताकि मोटे टुकड़े हट जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आटे को भूनना

कढ़ाई में घी डालें और गर्म करें। इसमें गेहूं का आटा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेवों की तैयारी

एक अलग पैन में घी डालकर काजू, बादाम, और मखाने को हल्का भून लें। खसखस और नारियल पाउडर को भी 1-2 मिनट के लिए भूनकर अलग रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सामग्री को मिलाना

भूने हुए आटे में पिसी हुई सौंठ, इलायची पाउडर, और भुने हुए मेवे मिलाएं। इसमें गुड़ या चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पंजीरी का सही टेक्सचर

जब सारी सामग्री अच्छी तरह मिल जाए, तो इसे धीमी आंच पर 1-2 मिनट के लिए और पकाएं। ध्यान दें कि गुड़ या चीनी पूरी तरह से घुल जाए और मिश्रण हल्का गीला लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके परोसें

मिश्रण को ठंडा होने दें और सूखे डिब्बे में स्टोर करें। सर्दियों में रोज़ाना 1-2 चम्मच पंजीरी खाएं, यह सेहत के लिए बेहद लाभदायक है।

Image credits: Pinterest

35रु. की सूजी से बनाएं 7 मजेदार नाश्ता रेसिपी, हर दिन का मेन्यू है सेट

नए साल की पार्टी का मजा होगा दोगुना, वाइन के साथ लें ये 5 हेल्दी स्नैक

Diet कंट्रोल संग घटाएं कैलोरी, नए साल से खाएं 7 South Indian Breakfast

आटा गूंथते वक्त डालें ये खास चीज, पाइए पुड़ी जैसी सॉफ्ट बाजरे की रोटी!