सेहट+स्वाद का संगम ! घर पर 10 मिनट में बनाएं बनारस फेमस हाजमोला चाय
Food Dec 29 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
हाजमोला चाय रेसिपी
बनारस की प्रसिद्ध हाजमोला चाय टेस्ट में जितनी लाजवाब होती है उतनी ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी। पाचन-पेट की समस्याओं से निदान पाने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाजमोला चाय कैसे बनाएं
1 कप पानी
आधा चम्मच हाजमोला पाउडर
1\2 छोटा चम्मच अदरक पाउढर
हाफ टेबल स्पून सौंफ पाउडर
हाफ टेबल स्पून जीरा पाउडर
चुटकीभर काली मिर्च
स्वादानुसार गुड़ और शहद
Image credits: Pinterest
Hindi
हाजमोला चाय कैसे बनाएं
सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें। फिर उबलते पानी में हाजमोला पाउडर, अदरक और सौंफ पाउडर डालें। जब ये पक जाए तो इसमें जीरा और काली मिर्च पाउडर मिलाकर 3-4 मिनट तक बॉयल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
5 मिनट के लिए बंद करें गैस
जब चाय पक जाए तो फ्लेम बंद कर चाय को 5 मिनट तक के लिए ढक दें। अब इसे कप में छानकर शहद मिलाएं। अगर शहद नहीं पसंद हैं तो उबालते वक्त थोड़ा से गुड़ इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नींबू का इस्तेमाल
आप चाय को थोड़ा टेस्ट देना चाहते हैं तो नींबू का इस्तेमाल करें। ये चाय को खट्टी-मीठी बना देता है। जो पीने में लाजवाब स्वाद देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कब करें हाजमोला चाय का सेवन?
भारत में चाय किसी भी वक्त पी जा सकती है हालांकि आप हेल्थ कॉन्सियस हैं और पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो खाने के बाद इसका सेवन करें। दिन में दो कप हाजमोला चाय काफी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाजमोला चाय के लाभ
हाजमोला चाय शरीर को डिटॉक्स करने का काम करती है। इसे पीने के बाद गैस, कब्ज और अपच जैसी परेशानियों से निजात मिल सकती है।