रोटी नहीं खाता बेबी, तो खिलाएं रुई सा सॉफ्ट ज्वार का चीला जानें रेसिपी
Food Dec 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
सामग्री
1 कप ज्वार का आटा
1/4 कप बेसन
1/2 कप दही
1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/2 टीस्पून नमक
1/4 टीस्पून अजवाइन
1/2 कप पानी
1/2 टीस्पून तेल
Image credits: Pinterest
Hindi
आटा तैयार करें:
एक बड़े बर्तन में ज्वार का आटा और बेसन छान कर डालें। इसमें जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और अजवाइन डालकर अच्छे से मिला लें। अब दही डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पानी मिलाकर घोल बनाएं
धीरे-धीरे पानी डालते हुए घोल तैयार करें। घोल बिल्कुल सॉफ्ट और लिक्विड जैसा होना चाहिए। अगर घोल गाढ़ा हो तो थोड़ा और पानी डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैन को गरम करें
एक तवा या नॉन-स्टिक पैन को मध्यम आंच पर गरम करें। फिर उसमें थोड़ा सा तेल लगाएं। जब पैन गरम हो जाए तो आंच को मीडियम रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
चीला तैयार करें
घोल से एक चमच भरकर तवे पर डालें और हलके हाथ से फैलाएं। इसे थोड़ी देर पकने दें, जब किनारे सुनहरे और चटकने लगे, तब इसे पलटकर दूसरी तरफ भी हलका सा पकने दें
Image credits: Pinterest
Hindi
तलकर सर्व करें
दोनों तरफ से पकने के बाद चीला तैयार है। इसे गर्मा-गर्म हरी चटनी या दही के साथ परोसें। इसे आप बिना मिर्च का बनाकर बच्चों को भी खिला सकते हैं।