Hindi

अखरोट खाने से पहले नहीं पड़ेगा 10 बार सोचना, अपनाएं तोड़ने के 5 Tips

Hindi

हेल्दी अखरोट का सेवन

सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स का सेवन बढ़ जाता है। भले ही ज्यादातर ड्राईफ्रूट्स खाना आसान हो लेकिन अखरोट खाने के पहले कई बार सोचना पड़ता है। जानते हैं कैसे आसानी से अखरोट तोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

दो अखरोट दबाकर

दो अखरोट एक साथ लें और उनकी लाइनिंग को मिलाएं। आप दोनों हाथों की मदद से दाब लगाएं। ऐसा करने से आसानी से अखरोट टूट जाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नटक्रैकर से तोड़े अखरोट

अखरोट तोड़ने का एक आसान तरीका नेट क्रैकर भी होता है। नेट क्रैकर के बीचो-बीच अखरोट रखें और इसे दबाएं। ऐसा करने से अखरोट आसानी से टूट जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

करें नोंक वाले चाकू का इस्तेमाल

अखरोट के ऊपर और नीचे की तरफ हल्का छेद होता है। इस जगह पर आप नोंकदार चाकू का इस्तेमाल करके इसे तोड़ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हथौड़ा आएगा काम

ज्यादातर घरों में हथौड़े का इस्तेमाल किया जाता है। इसे जमीन में रखें औरअखरोट के बीचों-बीच दाब के साथ हथोड़ा मारे। अखरोट 2 भागों में बंट जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

दरवाजे के बीच रखें अखरोट

आप दरवाजे के बीच अखरोट रखकर भी दबा सकती हैं। जिस स्थान से दरवाजा चौखट से जुड़ा है, वहां अखरोट दबा दें। फिर दरवाजे को हल्का दाब लगाकर खोलें। आसानी से अखरोट टूट जाएगा।

Image credits: pinterest

रोटी नहीं खाता बेबी, तो खिलाएं रुई सी सॉफ्ट ज्वार का चीला जानें रेसिपी

न फटेगी न टूटेगी ! इस ट्रिक से घर पर बनाएं होटल स्टाइल मक्के की रोटी

सेहत+स्वाद का संगम ! घर पर 10 मिनट में बनाएं बनारस फेमस हाजमोला चाय

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए जम्मू में लोग खाते हैं ये खास पंजीरी!