Hindi

चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे ! घर पर बनाएं लखनवी काली गाजर का हलवा

Hindi

ठंड में प्रसिद्ध गाजर का हलवा

सर्दियों में गाजर का हलवा हर घर में बनता है। हालांकि लखनऊ में लाल नहीं बल्कि काले गाजर हलवा पसंद किया जाता है। ये दिखने में जितना क्लासिक लगता है। खाने में उतना ही असरदार। 

Image credits: Getty
Hindi

काली गाजर हलवा रेसिपी

आप भी काले गाजर का स्वाद चखना चाहते हैं। तो एक बार इसे बनाना तो बनता है। ऐसे में हम आपके लिए आसान रेसिपी लेकर आये हैं। जिसे बनाने के बाद आप उंगलियां चाटते रह जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काले गाजर की हलवा रेसिपी

  • आधा किलो काली गाजर कद्दूकस की हुई
  • 1 लीटर फुल क्रीम वाला दूध
  • 1 कप चीनी
  • आधार कप घी
  • आधा कप कटे हुई ड्राई फ्रूट्स
  • हाफ टेबल स्पून इलायची पाउडर
Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर हलवा बनाने की विधि

पैन में घी गरम करें। कद्दूकस की हुई गाजर मिलाएं इसे ब्राउन तक भूनें। बीच-बीच में चलाते रहे। अब इसमें दूध और लो फ्लेम पर लगभग 10-15 मिनट तक पकाते रहें जबतक ये गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

गाजर हलवा ईजी रेसिपी

जब ये पक जाए। तो चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें और चीनी घुलने तक इसे पकाते रहें। अब इसमें कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डालकर फ्लेम बंद कर दें। थोड़ी देर बाद इलायची पाउडर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ स्टाइल गाजर हलवा

बस आपका काली गाजर का हलवा बनकर तैयार है। वैसे तो इसमें चीनी की इस्तेमाल किया जाता है लेकिन स्वाद में थोड़ा सोंधापन चाहिए तो आप गुड़ यूज कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निशिंग संग करें सर्व

काले गाजर का हलवा आप चेरी या फिर ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश कर सकती हैं। इसके अलावा जब भी इसे बनाए तो लगातार चलाते रहे क्योंकि इसे नॉर्मल गाजर के मुकाबले पकने में वक्त लगता है। 

Image credits: Pinterest

बच्चा नहीं खाता चना? 5 डिश खाकर कभी नहीं करेगा मना!

अखरोट खाने से पहले नहीं पड़ेगा 10 बार सोचना, अपनाएं तोड़ने के 5 Tips

रोटी नहीं खाता बेबी, तो खिलाएं रुई सी सॉफ्ट ज्वार का चीला जानें रेसिपी

न फटेगी न टूटेगी ! इस ट्रिक से घर पर बनाएं होटल स्टाइल मक्के की रोटी