Hindi

सीजन आउट होने से पहले 15 मिनट में बना लें Green Garlic Achar

Hindi

सामग्री

  • लहसुन के हरे पत्ते 
  • हरी मिर्च - 2-3
  • जीरा - 1 चम्मच 
  • सरसों - 1 चम्मच
  • मेथी दाना - 1/2 चम्मच 
  • धनिया - 1 चम्मच 
  • सौंफ - 1 चम्मच 
  • काली मिर्च - 1/2 चम्मच 
  • लाल मिर्च 
  • नमक
  • सरसों का तेल
  • नींबू का रस  
Image credits: Instagram
Hindi

मसाले तैयार करें

सबसे पहले, लहसुन के हरे पत्ते और हरी मिर्च को अच्छे से धोकर बारीक काट लें। एक पैन में जीरा, सरसों, मेथी, धनिया, सौंफ, काली मिर्च और लाल मिर्च को डालकर अच्छे से भून लें।

Image credits: Instagram
Hindi

मसाले तैयार करना

इन भुने हुए मसालों को मिक्सर जार में डालें और उसमें नमक डालकर चिकना पीस लें। एक बाउल में कटा हुआ ग्रीन गार्लिक (लहसुन के हरे पत्ते) और पिसे हुए मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Instagram
Hindi

तेल का तड़का तैयार करें

अब एक छोटे पैन में सरसों का तेल गर्म करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

अचार में तेल मिलाएं

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तो उसे आचार में डालकर मसाले और हरे पत्तों के साथ अच्छे से मिक्स करें। इन्हें मिलाने के बाद इसे ढक दें, ताकी दोनों की खूशबू मिले

Image credits: Instagram
Hindi

नींबू का रस डालें

सर्व करने से पहले, एक नींबू का रस या सिरका डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर इसे चावल, रोटी, खाखरा, या फाफड़ा के साथ परोसें।

Image credits: Instagram

New Year 2025 पार्टी में व्हिस्की के साथ सर्व करें ये 7 हेल्दी स्नैक्स

बचेगा खर्चा और सेहत भी रहेगा मस्त, 5 मिनट में बनाएं वेज मेयोनीज़

चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे ! घर पर बनाएं लखनवी काली गाजर का हलवा

बच्चा नहीं खाता चना? 5 डिश खाकर कभी नहीं करेगा मना!