न्यू ईयर पार्टी में अगर आप अपने गेस्ट को ड्रिंक के साथ कुछ हेल्दी और जल्दी बनने वाले स्नैक्स देना चाहते हैं, तो फाइबर और प्रोटीन से भरपूर रोस्टेड चना या मूंगफली दे सकते हैं।
एवोकाडो टोस्ट व्हिस्की के साथ स्नैक्स के रूप में आप सर्व कर सकते हैं। ब्रेड को हल्का सा टोस्ट करके इसके ऊपर एवोकाडो स्प्रेड करें। ऊपर से नींबू और काली मिर्च से गार्निश करें।
मखाना को घी में हल्का नमक और काली मिर्च डालकर भून लें। यह लो कैलोरी स्नैक है, जो व्हिस्की के साथ परफेक्ट पेयर करता है और पेट को भी भरा रखता है।
अपने पसंद की वेजिटेबल्स जैसे- गाजर, बींस, गोभी, ब्रोकली, शिमला मिर्च या बेबी कॉर्न को दही के साथ मैरिनेड करें। उसके बाद ओलिव ऑयल लगाकर इसे ग्रिल कर लें। ऊपर से सिजनिंग करें।
मूंग चना या बींस के स्प्राउट करके आप इसमें प्याज, टमाटर, खीरा जैसी सब्जी बारीक काट कर डालें। ऊपर से नमक, नींबू, चाट मसाला डालकर एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक व्हिस्की के साथ सर्व करें।
अगर आप अन हेल्दी चिप्स अपने गेस्ट को नहीं देना चाहते, तो आप स्वीट पोटैटो यानी कि शकरकंद को पतला स्लाइस करके नमक और काली मिर्च डालकर बेक कर लें। यह लो कैलोरी और एक हेल्दी स्नैक है।
व्हिस्की के साथ प्रोटीन से भरपूर पनीर टिक्का एक क्लासिक पेयरिंग है, जिसे आप दही के साथ मैरीनेड करके उसमें पनीर और कुछ सब्जी डालकर तैयार करें, फिर इसे ग्रिल करके सर्व करें।