Hindi

No Maida Momos: बिना मैदा के भी बना सकते हैं हेल्दी मोमज, जानें रेसिपी

Hindi

सामग्री

  • गाजर (कद्दूकस की हुई) - 1 कप 
  • पत्तागोभी (कद्दूकस की हुई) - 1 कप 
  • हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1 
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच 
  • सोया सॉस - 1 चम्मच 
  • काली मिर्च पाउडर 
  • नमक - स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
Hindi

डिप के लिए सामग्री

टमाटर - 2 सूखी लाल मिर्च - 2 लहसुन की कलियां - 3-4 नमक और तेल - स्वादानुसार

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तागोभी की पत्तियां तैयार करें

पत्तागोभी की पत्तियों को ध्यान से अलग करें। इन्हें उबलते पानी में 1-2 मिनट के लिए स्टीम करें, ताकि ये मुलायम हो जाएं। ठंडा करने के लिए अलग रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिलिंग तैयार करें

एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गरम करें और अदरक-लहसुन का पेस्ट भूनें। कद्दूकस की हुई गाजर और पत्तागोभी डालकर 2-3 मिनट भूनें। सोया सॉस, काली मिर्च, और नमक डालकर मिक्स करें। फिलिंग तैयार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तागोभी में फिलिंग भरें और स्टीम करें

स्टीम की हुई पत्तागोभी की पत्तियां लें और बीच में 1-2 चम्मच फिलिंग रखें। इसे मोड़कर मोमो का आकार दें। तैयार मोमोज को स्टीमर में रखें और 10-12 मिनट तक स्टीम करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिप तैयार करें

टमाटर, सूखी लाल मिर्च और लहसुन को भूनकर मिक्सर में पीस लें। इसमें थोड़ा तेल और नमक मिलाकर डिप तैयार करें।

Image credits: Pinterest

कैसी होनी चाहिए आइडियल खाने की थाली, जानें किन चीजों का होना है जरूरी

बच्चे समझेंगे पनीर ! घर पर बनाएं होटल जैसा आलू कोरमा, देखें रेसिपी

स्वाद दमदार खाने में मजेदार ! झटपट बनाएं अंडा फ्राई रेसिपी

Miracle Soup Recipe: आयरन का खदान है ये सूप, पिएं और देखें फायदा!