बच्चे समझेंगे पनीर ! घर पर बनाएं होटल जैसा आलू कोरमा, देखें रेसिपी
Food Jan 03 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
आलू कोरमा कैसे बनाएं
ठंड में खाना बनाना किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में आप भी कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं जो स्वाद के साथ कम समय में तैयार हो जाये तो आलू कोरमा ट्राई करें। इसे बच्चे-बड़े मजे से खायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा बनाने की सामग्री
दो चम्मच तेल
खड़ी इलायची
तेज पत्ता,दालचीनी
2-3 कटी हुई हरी मिर्च
2-3 बारीक कटा हुआ प्याज
एक चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
हल्दी-लाल मिर्च, धनिया और गरम मसाला
स्वादानुसार नमक
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा कैसे बनाया जाता है
आलू कोरमा बनाने के लिए पैन गरम करें। फिर उसमें खड़े मसाले डालें जब ये पक जाएं तब प्याज डालकर ब्राउन होने की भून लें। ध्यान रहे प्याज बिल्कुल जलना नहीं चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा कैसे बनाएं
जब प्याज हल्का पक जाए। इसमें लहसुन अदरक का पेस्ट, हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर और नमक डालें और थोड़ा से पानी डालकर प्लेट से धक दें। 2- मिनट बाद चेक करें। जब तेल ऊपर जाए तो आलू डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा बनाने का आसान तरीका
जब आलू पक जाये तो ऊपर से गरम मसाला और थोड़ी सी मलाई डालें। ये तरी को थोड़ा गाढ़ा बनाता है। आप इसे लगातार चलाती रहें। आखिर में जब पक जाए तो कस्थूरी मेथी डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा ईजी रेसिपी
बस आलू कोरमा बनकर तैयार है। इसे आप ड्राई फ्रूटस् या फिर हरी धनिया से गार्निश कर सर्व कर सकती है। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट का वक्त लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू कोरमा कैसे तैयार करें
आलू कोरमा बनाने में बहुत आसान है। ये बच्चों से लेकर बड़े तक को पसंद आयेगा। आप रोती-चावल या फिर पराठे के साथ इसे सर्व कर सकती हैं।