Hindi

महाकुंभ 2025: दही जलेबी से अंगूरी पेठा तक, चखें प्रयागराज के जायके!

Hindi

दही जलेबी

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में भक्तों को दही जलेबी खिलाई जाएगी। इसमें क्रिस्पी और गरम जलेबियां के साथ ठंडा और मीठा दही डाला जाता है और इसका स्वाद बहुत ही कमाल का होता है।

Image credits: social media
Hindi

अंगूरी पेठा

यूपी के फेमस अंगूरी पेठा पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में जब 12 साल बाद महाकुंभ लगने जा रहा है, तो यहां भक्तों के लिए अंगूरी पेठे के भी कई स्टॉल्स लगाए जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

कचौड़ी और आलू की सब्जी

यूपी का फेमस नाश्ता आलू टमाटर की रसीली सब्जी और कचौड़ी भी है, जो महाकुंभ के मेले में आपको स्टॉल्स पर नजर आएगी।

Image credits: social media
Hindi

तंदूरी चाय

वैसे तो देश के कई हिस्सों में सर्दी के मौसम में तंदूरी चाय मिलती है। लेकिन संगम नदी प्रयागराज में गरमा गरम कुल्हड़ वाली तंदूरी चाय का लुक आपको जरूर उठाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

लस्सी रबड़ी

प्रयागराज में 100 साल पुरानी राजाराम की दुकान है, जहां पर आपको ट्रेडिशनल लस्सी रबड़ी का स्वाद मिलेगा। यहां पर आकर आपको एक बार लस्सी रबड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

इलाहाबादी अमरूद

सर्दियों में अमरूद खूब आते हैं, लेकिन इलाहाबाद के अमरूद पूरी दुनिया भर में मशहूर है, जिसे इलाहाबादी सफेदा कहा जाता है। प्रयागराज में जब महाकुंभ मेले में आए तो इसे जरूर चखना।

Image credits: social media
Hindi

अवधि थाली

महाकुंभ में अवधि थाली का लुत्फ आप उठा सकते हैं। जिसमें आपको खस्ता कचौड़ी, दाल, सब्जी, तंदूरी रोटी, घी चावल और इसके साथ एक मीठा सर्व किया जाएगा। 

Image credits: social media

Diljit Dosanjh को पसंद है 8 देसी डिश, चटकारे लेकर खाते हैं इंदौरी पोहा

No Maida Momos: बिना मैदा के भी बना सकते हैं हेल्दी मोमज, जानें रेसिपी

कैसी होनी चाहिए आइडियल खाने की थाली, जानें किन चीजों का होना है जरूरी

बच्चे समझेंगे पनीर ! घर पर बनाएं होटल जैसा आलू कोरमा, देखें रेसिपी