Hindi

मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी,‌ जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

Hindi

मकर संक्रांति पर उड़द दाल खिचड़ी बनाने का महत्व

मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से तिल, उड़द दाल और खिचड़ी बनाने के लिए फेमस है। ये उड़द दाल खिचड़ी न केवल पौष्टिक होती है, बल्कि इसका स्वाद भी बेहद बेहतरीन होता है।

Image credits: social media
Hindi

उड़द दाल खिचड़ी की सामग्री

उड़द दाल- 1/2 कप, चावल- 1 कप, घी- 2 स्पून, हींग- 1 चुटकी, जीरा - 1/2 चम्मच, अदरक- 1 इंच टुकड़ा, हरी मिर्च- 1, हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच, नमक- स्वाद अनुसार, पानी - 3 कप। (सब्जियां)

Image credits: social media
Hindi

उड़द दाल और चावल धोकर भिगोएं

सबसे पहले उड़द दाल और चावल को अच्छे से धोकर कम से कम 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें।

Image credits: social media
Hindi

तड़का तैयार करें

कुकर में घी गर्म करें। उसमें जीरा, हींग डालें। जब जीरा तड़कने लगे, तब उसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक और हरी मिर्च डालें। कुछ सेकंड तक भूनने के बाद हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।

Image credits: social media
Hindi

दाल और चावल डालें

भिगोई हुई उड़द दाल और चावल डालकर अच्छे से मिला लें। 1-2 मिनट तक भूनें ताकि स्वाद अच्छे से मिक्स हो जाए। आप चाहें तो इसमें आलू, मटर, गाजर जैसी सब्जी भी ऐड कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पानी डालें

अब कुकर में 3 कप पानी डालें और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे ढककर 15-20 मिनट या 2 सीटी आने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

सर्व करें उड़द दाल खिचड़ी

खिचड़ी को सर्व करते समय तिल और कद्दूकस किया नारियल डाल सकते हैं। ऊपर से हरा धनिया छिड़कें और मकर संक्रांति के दिन ताजे घी के साथ सर्व करें।

Image credits: social media

R. Madhavan की फेवरेट Rice Kanji से करें दिन की शुरुआत, जानें रेसिपी

क्रिस्पी मंचूरियन बॉल्स बनाने का सीक्रेट, जानिए ये आसान रेसिपी!

महाकुंभ 2025 में 8 स्ट्रीट फूड का लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट

महाकुंभ 2025: दही जलेबी से अंगूरी पेठा तक, चखें प्रयागराज के जायके!