Hindi

बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट

Hindi

आटा तैयार करें

1.5 कप पानी में नमक डालकर उबालें और गैस बंद कर दें। इसमें 2 कप मक्के का आटा डालें और लकड़ी के चम्मच से मिलाएं। इसे 10-15 मिनट ढककर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुलायम आटा गूंधें

आटे को परात में निकालकर धीरे-धीरे 7-8 मिनट तक गूंधें। धैर्य से गूंधने पर आटा बिना दरारों के अच्छी तरह बंधेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

आटे को ढक कर छोड़ दें

आटे को 5 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि वह सेट हो जाए। गर्म पानी के भाप से आटा सेट होगा और इससे रोटी सॉफ्ट बनेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोइयां बनाएं

5-10 मिनट के बाद आटे को अच्छे से गूंथ कर आटे को छोटे-छोटे भागों में बांटें। हर लोई को पहले हाथ से चिकना करें और तेल लगाकर बेल लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोटी बेलें

मक्के का आटा चकले पर छिड़कें। लोई को हाथ से दबाएं और फिर बेलन से रोटी बेलें। सही आकार पाने के लिए किसी ढक्कन की मदद से गोल काट सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

तवे पर सेंकें

तवे पर रोटी को सेंकें। चाहें तो घी लगाकर नरम और स्वादिष्ट बनाएं। इन स्टेप्स से आपकी मक्के की रोटी नरम, फटेगी नहीं।

Image credits: Pinterest

मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी,‌ जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

R. Madhavan की फेवरेट Rice Kanji से करें दिन की शुरुआत, जानें रेसिपी

क्रिस्पी मंचूरियन बॉल्स बनाने का सीक्रेट, जानिए ये आसान रेसिपी!

महाकुंभ 2025 में 8 स्ट्रीट फूड का लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट