दाल में जब भीनी खुशबू आने लगे तब, इसमें दूध डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं। ध्यान रखें कि गांठें न बनें।
जब दूध अच्छी तरह से दाल में मिक्स हो जाए और हलवा गाढ़ा होने लगे, तो इसमें खजूर का पेस्ट डालें। अच्छे से मिलाएं।
इलायची पाउडर और केसर वाला दूध डालें। इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक हलवा घी छोड़ने न लगे।
हलवे को कटे हुए बादाम और पिस्ता से सजाएं, इसे आप गरमा गरम खाने के लिए सर्व करें और स्वाद का मजा लें।
ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका
बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट
मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी, जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
R. Madhavan की फेवरेट Rice Kanji से करें दिन की शुरुआत, जानें रेसिपी