Hindi

नहीं होगा शुगर स्पाइक का डर, जी भर के खाएं No Sugar Moong Dal Halwa

Hindi

सामग्री

  • भिगोई हुई मूंग दाल: 1 कप 
  • देसी घी: 3-4 टेबलस्पून
  • दूध: 1 कप
  • खजूर का पेस्ट: 1/4 कप (मीठे के लिए)
  • इलायची पाउडर: 1/2 टीस्पून
  • बादाम और पिस्ता: 2 टेबलस्पून 
  • केसर: 4-5 धागे  
Image credits: Pinterest
Hindi

मूंग दाल को पीसें और भूनें

  • भीगी हुई मूंग दाल को थोड़ा पानी डालकर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
  • एक कढ़ाई में घी गर्म करें और इसमें पिसी हुई मूंग दाल डालें। धीमी आंच पर हल्की सुनहरी होने तक इसे भूनें। 
Image credits: Pinterest
Hindi

दूध डालें

दाल में जब भीनी खुशबू आने लगे तब, इसमें दूध डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं। ध्यान रखें कि गांठें न बनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

खजूर का पेस्ट डालें

जब दूध अच्छी तरह से दाल में मिक्स हो जाए और हलवा गाढ़ा होने लगे, तो इसमें खजूर का पेस्ट डालें। अच्छे से मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इलायची डालें

इलायची पाउडर और केसर वाला दूध डालें। इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक हलवा घी छोड़ने न लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करें

हलवे को कटे हुए बादाम और पिस्ता से सजाएं, इसे आप गरमा गरम खाने के लिए सर्व करें और स्वाद का मजा लें।

Image credits: Pinterest

ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका

बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट

मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी,‌ जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

R. Madhavan की फेवरेट Rice Kanji से करें दिन की शुरुआत, जानें रेसिपी