Hindi

गट हेल्थ को रखेगा दुरुस्त हर सुबह पिएं ये स्वादिष्ट कांजी!

Hindi

कांजी बनाने के लिए सामग्री:

  • 1 छोटा चुकंदर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 बड़ी गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 कप नमक
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 5 कप पानी
Image credits: Pinterest
Hindi

कांजी के लिए सामग्री तैयार करें

चुकंदर और गाजर को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें। एक बड़े बर्तन में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर और गाजर डालें। फिर इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी डालें

अब इसमें 5 कप पानी डालें और अच्छे से मिला लें। पानी की मात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि आपको कांजी कितनी गाढ़ी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजी को खमीर उठाने के लिए छोड़ें

इस मिश्रण को एक दिन या रातभर किसी कवर किए हुए बर्तन में छोड़ दें ताकि कांजी में खमीर उठ सके और स्वाद अच्छे से आ सके। इसे ठंडी जगह पर रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

परोसने के लिए तैयार करें

अगले दिन कांजी तैयार हो जाएगी। इसे गिलास में भरकर ठंडा-ठंडा परोसें। कांजी का रंग गहरे लाल और स्वाद खट्टा-मिठा होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरूरी टिप

गाजर और चुकंदर का कांजी बनाने के लिए कांच के जग, बर्नी या कांच के दूसरे बर्तन का इस्तेमाल करें, इसमें सामग्री भरकर इसे कपड़े से बांध दें, इससे स्वाद और फायदा दोनों मिलेगा।

Image credits: Pinterest

नहीं होगा शुगर स्पाइक का डर, जी भर के खाएं No Sugar Moong Dal Halwa!

ठंड में हेल्थ के लिए रामबाण है काला लड्डू, जानें बनाने का आसान तरीका

बेलते वक्त नहीं फटेगी मक्के की रोटी, इस रेसिपी से बनेगी सुपर सॉफ्ट

मकर संक्रांति पर बनाएं उड़द दाल खिचड़ी,‌ जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी