बिना प्याज-लहसुन के बनाएं खसखस की ग्रेवी, आएगा 5 स्टार वाला स्वाद
Food Jan 17 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
खसखस की ग्रेवी बनाने की सामग्री
खसखस- 3 टेबलस्पून, काजू- 6-7, टमाटर- 2, हरी मिर्च - 2, दही- 2 स्पून, अदरक का पेस्ट- 1 टीस्पून, घी या तेल - 2 टेबलस्पून, हरा धनिया- गार्निश के लिए
Image credits: social media
Hindi
सूखे मसाले
हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून, धनिया पाउडर- 1 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून, गरम मसाला- 1/2 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार।
Image credits: social media
Hindi
खसखस और काजू का पेस्ट बनाएं
खसखस को 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। काजू और खसखस को थोड़ा पानी डालकर पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेवी तैयार करें
एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें। इसमें अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें। अब टमाटर की प्यूरी डालें और सूखे मसाले डालकर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए।
Image credits: social media
Hindi
खसखस और दही मिलाएं
भुने हुए मसाले में खसखस और काजू का पेस्ट डालें। इसे धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें। फेंटी हुई दही डालें और लगातार चलाते हुए मिक्स करें ताकि दही फटे नहीं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेश क्रीम डालें
ग्रेवी में मलाईदार टेक्सचर के लिए आप थोड़ा सा फ्रेश क्रीम भी डाल सकते हैं। अगर आप हल्का मीठा स्वाद चाहते हैं, तो 1 टीस्पून शहद डालें।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेवी पकाएं
ग्रेवी में थोड़ा से पानी डालें और ग्रेवी को 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। गरम मसाला और नमक डालकर मिक्स करें।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेवी से बनाएं पनीर से लेकर कोरमा तक
तैयार खसखस की ग्रेवी में आप पनीर क्यू्ब्स या अपने पसंद की सब्जी डालकर पका सकते हैं। हरे धनिये से गार्निश करें और रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।