बिना तेल के ऐसे बनाएं सुपर टेस्टी गाजर-मूली का पानी वाला अचार
Food Jan 19 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
सामग्री:
1 कप गाजर (कटी हुई)
1 कप मूली (कटी हुई)
1 टेबलस्पून नमक
1 टेबलस्पून चीनी
1 टेबलस्पून राई (सरसों) के दाने
1 टीस्पून मेथी के दाने
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1 टेबलस्पून नींबू का रस
1 कप पानी
Image credits: Instagram
Hindi
गाजर और मूली तैयार करें
सबसे पहले गाजर और मूली को अच्छे से धोकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
Image credits: Instagram
Hindi
मसाले तैयार करें
एक कढ़ाई में राई और मेथी के दाने डालकर उन्हें धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें, ताकि उनकी खुशबू निकल जाए, लेकिन ध्यान रखें कि वे जलें नहीं। अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
Image credits: Instagram
Hindi
गाजर-मूली में मसाले मिलाएं
एक बड़े बर्तन में गाजर और मूली के टुकड़े डालें। इसमें हल्दी, भुनी हुई राई और मेथी, नमक, चीनी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें।
Image credits: Instagram
Hindi
पानी डालें
अब इसमें 1 कप पानी डालकर अच्छे से मिला लें। पानी इसे जल्दी सैट करने में मदद करेगा और अचार का स्वाद भी बढ़ाएगा। तैयार मिश्रण को कांच की जार में भरें और उसे अच्छी तरह से बंद कर दें।
Image credits: Instagram
Hindi
2-3 दिन रखें और सर्व करें
इस अचार को 2-3 दिन के लिए धूप में रखें ताकि यह अच्छे से मिक्स हो जाए और स्वाद में बढ़ोतरी हो। बाद में इसे पराठे, दाल-चावल या किसी भी खाने के साथ सर्व करें।