ब्रेड के किनारों को फेंके नहीं, बनाएं ये 7 अमेजिंग डिश
Food Jan 18 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
ब्रेड क्रंब्स
ब्रेड के कोनों को अक्सर लोग फेंक देते हैं। लेकिन आप इन किनारों को सुखाकर मिक्सी में पीसकर फ्रेश ब्रेड क्रंब्स बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल कटलेट, कोफ्ते या फ्राइड रेसिपी में करें।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेड पोहा
ब्रेड के बचे हुए किनारों को छोटे पीस में काटकर आप प्याज, आलू, हरी, मिर्च, मटर डालकर इसका ब्रेड पोहा बना सकते हैं। ऊपर से नींबू निचोड़ें।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेड क्रस्ट चिप्स
ब्रेड के किनारों को बटर और ऑलिव ऑयल में मिक्स करके ओवन में बेक करें। ऊपर से चाट मसाला और नमक डालकर इसके क्रिस्पी चिप्स तैयार कर लें।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेड पिज़्ज़ा बाइट
ब्रेड के बचे हुए किनारों को एक बाउल में डालें। ऊपर से पिज़्ज़ा सॉस, चीज़ और सब्जियां डालकर इस बेक कर लें। आपका इंस्टेंट ब्रेड पिज़्ज़ा बाइट्स बनकर तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
ब्रेड पुडिंग
ब्रेड के किनारों का इस्तेमाल करके आप स्वीट डिश बना सकते हैं। ब्रेड पुडिंग बनाने के लिए इसे दूध और चीनी में पकाएं। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।
Image credits: social media
Hindi
स्टफिंग पराठे में करें इस्तेमाल
ब्रेड के किनारों को पीसकर आलू के मसाले में मिलाएं। इसका इस्तेमाल आप पराठे की स्टफिंग के लिए करें, यह पराठे के स्वाद को बढ़ाता है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेवी में करें इस्तेमाल
अगर सब्जी की ग्रेवी बहुत पतली हो गई है, तो आप ब्रेड के किनारों को पीसकर इसे ग्रेवी में मिलाएं। इससे ग्रेवी गाढ़ी भी होगी और उसका स्वाद भी बढ़ेगा।