20 रुपए में ठंड को खहें बाय-बाय! ये 5 डिश खाकर रहें FIT
Food Jan 20 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह चीज ठंड में रखेगी शरीर को गर्म
अगर आपको बहुत ठंड लगती है, तो आपको इस मौसम में अंडा खाना चाहिए। यह कम रुपए में शरीर को गर्माहट देते हैं। ऐसे में अंडे से बनी 5 रेसिपी पर नजर डालते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अंडा फ्राई
अंडा फ्राई बनाने के लिए आपको तवे पर तेल डालना है। फिर अंडा तोड़कर डालना है और फिर पकने के बाद इसमें नमक और काली मिर्च छिड़ देना है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऑमलेट
ऑमलेट बनाने के लिए आपको अंडे को एक ग्लास में फोड़ लेना है। फिर इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नमक डाल लेना है। इसके बाद इसे पैन में सेक लेना है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंडा भुर्जी
अंडा भुर्जी को बनाने के लिए एक पैन में प्याज, हरी मिर्च और मसालों के साथ अंडा डाल लें। फिर जब वो पक जाए तो इसे नाशते में खा लें।
Image credits: Social Media
Hindi
एग सैंडविच
एग सैंडविच बहुत आसानी से बन जाता है। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले उबले अंडे को काटना है और फिर ब्रेड में सलाद के साथ रखकर सर्व कर देना है।
Image credits: Social Media
Hindi
पोच अंडा
पोच सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसे बनाने के लिए पहले पानी उबालें और उबाल आ जाने पर इसमें अंडा तोड़कर डाल दें और फिर इसे पकने दें।