Hindi

60+ में छाएगी जवानी, चुनें बाबा रामदेव का Detox Drink+Diet Plan मंत्र

Hindi

बाबा रामदेव की Natural Tricks

हम सभी जानते हैं कि बाबा रामदेव बिल्कुल नैचुरल तरीकों से खुद को स्वस्थ रखते हैं। वो ऐसी ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं जो हेल्थ के लिए फायदेमंद हों।

Image credits: Our own
Hindi

बाबा रामदेव का Detox Drink

बाबा रामदेव सुबह 3:30 बजे उठ जाते हैं। इसके बाद वो ब्रह्म बेला में सबसे पहले गर्म पानी के साथ आंवला और एलोवेरा का जूस पीते हैं। ये उनकी बॉडी को डिटॉक्स करता है।

Image credits: social media
Hindi

जंक फूड को Big No

बाबा रामदेव सुबह का नाश्ता नहीं करते हैं और दिन में केवल दो बार ही भोजन करते हैं। साथ ही वो पैकेड और जंक फूड को बिल्कुल भी हाथ नहीं लगाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गाय के दूध का सेवन

लंच से पहले और पोस्ट व्यायाम के साथ बाबा रामदेव स्नान आदि के पश्चात हर रोज आधा लीटर गाय का दूध पीते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बाबा रामदेव का 10 बजे लंच

स्वामी रामदेव सुबह के 10 बजे ही लंच कर लेते हैं। उनके लंच में वो दो रोटी, सब्जी और चावल लेते हैं। वो सिर्फ घर का बना हुआ खाना खाना ही पसंद करते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

1 किमी रनिंग रोजाना

उनकी फिटनेस की बात करें तो योग शिविर में जाने से पहले आधा घंटा वो वॉर्म अप करते हैं। इसके बाद योग शिविर में 1 किमी रोजाना दौड़कर जाते हैं।

Image credits: social media

इडली स्टैंड में नहीं चिपकेगा बैटर, इस स्मार्ट हैक से बर्तन रहेगा साफ

20 रुपए में ठंड को खहें बाय-बाय! ये 5 डिश खाकर रहें FIT

नाश्ते में पालक की 5 टेस्टी डिश, बिना मुंह बनाएं चट कर जाएंगे बच्चे

Kareena Kapoor हर मंथ बदलती हैं तैमूर का डाइट प्लान, ये फूड नहीं Allow