Hindi

सलाद को जाओ भूल! ककड़ी से बनाएं 5 टेस्टी+हेल्दी ब्रेकफास्ट

Hindi

ककड़ी से बनाएं टेस्टी ब्रेकफास्ट

वैसे तो ज्यादातर लोग ककड़ी का यूज सलाद में ही करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इससे अलग-अलग तरह के टेस्टी ब्रेकफास्ट भी बनाएं जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे…

Image credits: instagram
Hindi

1. ककड़ी के पकौड़े

ककड़ी के पकौड़े बनाने के लिए इसमें सिंघाड़ा आटा, हरी मिर्च, बारीक कटी ककड़ी के साथ सभी मसाले मिला लें और बैटर तैयार करें। तेल में डीप फ्राई करें और चटनी के साथ सर्व करें।

Image credits: instagram
Hindi

2. खमंग ककड़ी

खमंग ककड़ी बनाने के लिए बारीक कटी ककड़ी, हरी मिर्च, रोस्टेट मूंगफली और स्वाद के हिसाब से मसाला मिला लें। इसमें नींबू का रस और नमक मिलाकर तड़का लगाएं और सर्व करें।

Image credits: instagram
Hindi

3. ककड़ी के चीले

ककड़ी के चीले बच्चें बहुत पसंद करते हैं। इसमें बेसन, चावल का आटा, बारीक प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और मसाला मिलाएं। सभी का बैटर बनाएं। फिर नॉन स्टिक पैन में चीला तैयार करें।

Image credits: instagram
Hindi

4. ककड़ी सैंडविच

ककड़ी का सैंडविच लाजवाब स्वाद देता है। इसमें बारीक कटी ककड़ी, नमक और काली मिर्च लें। आप ककड़ी को गोल भी काट सकते है। फिर ब्रेड स्लाइस में तैयार सामग्री लगाकर सैंडविच तैयार करें।

Image credits: instagram
Hindi

5. ककड़ी रोल

ककड़ी के रोल भी तैयार किए जा सकते हैं। ककड़ी को पतला काटे और रोल बनाएं। इसमें बारीक पनीर, हरी धनिया-मिर्च, बारीक कटी प्याज में मसाला डालकर तैयार करें और रोल में भरे। 

Image credits: instagram

60+ में छाएगी जवानी, चुनें बाबा रामदेव का Detox Drink+Diet Plan मंत्र

इडली स्टैंड में नहीं चिपकेगा बैटर, इस स्मार्ट हैक से बर्तन रहेगा साफ

20 रुपए में ठंड को खहें बाय-बाय! ये 5 डिश खाकर रहें FIT

नाश्ते में पालक की 5 टेस्टी डिश, बिना मुंह बनाएं चट कर जाएंगे बच्चे