इडली-सांभर खाकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें फ्यूजन Idli Shakshuka Recipe
Hindi

इडली-सांभर खाकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें फ्यूजन Idli Shakshuka Recipe

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • राई
  • 3 स्प्रिग, करी पत्ते
  • 7 लहसुन
  • 1 प्याज
  • हल्दी पाउडर
  • 1 जीरा पाउडर
  • नमक और काली मिर्च
  • 1 शिमला मिर्च
  • 4 सूखी लाल मिर्च
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • इडली बैटर
  • टोफू
  • घी, मोलागापोडी, और धनिया गार्निश के लिए
Image credits: Instagram
 तड़का तैयार करें
Hindi

तड़का तैयार करें

  • कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी गर्म करें।
  • उसमें 1 टीस्पून राई डालें और इसे चटकने दें।
  • 3 करी पत्ते, 7 कटे हुए लहसुन, और 1 कटा हुआ लाल प्याज डालें। प्याज को सुनहरा होने तक भूनें।
Image credits: Instagram
मसाले और शिमला मिर्च डालें
Hindi

मसाले और शिमला मिर्च डालें

  • 1/2 टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून जीरा पाउडर, नमक, और काली मिर्च डालें।
  • 1 कटी हुई हरी शिमला मिर्च डालकर 3 मिनट तक पकाएं, जब तक शिमला मिर्च नरम न हो जाए।
Image credits: Instagram
Hindi

लाल मिर्च और टमाटर प्यूरी तैयार करें

  • 4 सूखी लाल मिर्च गर्म पानी में भिगो दें और पानी के साथ ब्लेंड कर लें।
  • इस पेस्ट को 1 कप टमाटर प्यूरी के साथ कढ़ाई में डालें।
  • ढककर 7-10 मिनट तक पकाएं, जब तक कच्ची महक न चली जाए।
Image credits: Instagram
Hindi

चीनी मिलाएं और बैटर के लिए जगह बनाएं

  • तैयार ग्रेवी में 1 टीस्पून चीनी डालें और मिलाएं। 
  • कढ़ाई में बैटर डालने के लिए थोड़ा स्थान बनाएं।
Image credits: Instagram
Hindi

इडली बैटर तैयार करें और पकाएं

  • इडली डोसा बैटर को 1 ब्लॉक टोफू के साथ ब्लेंड करें।
  • कढ़ाई में थोड़ा घी डालें और बैटर को ग्रेवी के बीच डालें।
  • ढककर धीमी आंच पर 11 मिनट तक पकाएं, जब तक बैटर पूरी तरह पक न जाए।
Image credits: Pintrest
Hindi

परोसें

  • तैयार शाकशुका को गरम-गरम घी, मोलागापोडी पाउडर, और धनिया से गार्निश करें। 
  • इसे तुरंत परोसें और इसका आनंद लें।
Image credits: Instagram

मूली का अचार खाने के बाद नहीं होंगे शर्मिंदा, जानें सिंपल रेसिपी

सास-ससुर करेंगे तारीफ! इस बसंत पंचमी घर पर बनाएं ये 5 शुगर फ्री डेजर्ट

सलाद को जाओ भूल! ककड़ी से बनाएं 5 टेस्टी+हेल्दी ब्रेकफास्ट

60+ में छाएगी जवानी, चुनें बाबा रामदेव का Detox Drink+Diet Plan मंत्र