8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज
Hindi

8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज

टमाटर, सेब और गाजर की स्मूदी
Hindi

टमाटर, सेब और गाजर की स्मूदी

गर्मियों में हाइड्रेटिंग शुरुआत के लिए आप एक टमाटर, 1 सेब और एक गाजर को मिलाकर एक स्मूदी बना सकते हैं और खाली पेट इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik
एप्पल, पाइनएप्पल स्मूदी
Hindi

एप्पल, पाइनएप्पल स्मूदी

आप फैट बर्न करने के साथ ही ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं, तो 1 सेब, 1/4 कप पाइनएप्पल और आधे लेमन को स्क्विज करके इसकी एक स्मूदी बनाएं और सुबह इसे पिएं।

Image credits: Freepik
एवोकाडो मैंगो स्मूदी
Hindi

एवोकाडो मैंगो स्मूदी

अगर आप रिच और गुड फैट्स वाली स्मूदी का सेवन करना चाहते हैं, तो एक एवोकाडो और एक आम को मिलाकर इसकी स्मूदी बनाएं और इसका सेवन गर्मियों में करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑरेंज और कीवी स्मूदी

ऑरेंज और कीवी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह शरीर को हाइड्रेट करने के साथ स्किन को भी ग्लोइंग बनाता हैं। आप दोनों को मिलाकर एक स्मूदी बनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्ट्रॉबेरी बनाना स्मूदी

3-4 स्ट्रॉबेरी, एक केला और एक कप ब्लूबेरी को मिलाकर इसकी एक फाइन प्यूरी बनाएं। इसमें चाहे तो शहद मिलाएं और इसका सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन एप्पल कीवी स्मूदी

गर्मियों में यह स्मूदी दिन की शुरुआत के लिए बहुत ही हाइड्रेटिंग होगी। आप आधे ग्रीन एप्पल के साथ एक खीरा और एक कीवी को मिलाकर इसकी स्मूदी तैयार करें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑरेंज, एप्पल, गाजर स्मूदी

एक ऑरेंज, एक गाजर और एक एप्पल को बराबर मात्रा में लेकर इसको ब्लेंड कर लें और इसका सेवन रोज सुबह खाली पेट करें। इससे स्किन ग्लोइंग होती है और फैट लॉस होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पोस्ट वर्कआउट स्मूदी

अगर आप वर्कआउट के बाद हेल्दी और एनर्जेटिक स्मूदी पीना चाहते हैं, तो एक केला, एक कप भीगे हुए चिया सीड और एक कप ओट्स को मिलाकर स्मूदी बनाएं।

Image credits: Freepik

इस खास रेसिपी से बनाएं Aloo ke Barule, घर पर मिलेगा अलीगढ़ का स्वाद!

चावल, दाल के डिब्बे में डालें ये 5 चीज, कीड़े और घून की होगी छुट्टी

8 स्ट्रीट फूड, जिसे खाकर हेल्थ की होगी बल्ले-बल्ले

रवा है हर मर्ज की दवा, इससे बनाएं 7 डिलीशियस स्नैक्स रेसिपी