मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता
Hindi

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता

पालक का कोफ्ता बनाने की सामग्री
Hindi

पालक का कोफ्ता बनाने की सामग्री

पालक: 250 ग्राम (धोकर बारीक कटा हुआ)

बेसन: ½ कप

मैश किए हुए 2 आलू

अदरक-लहसुन पेस्ट

बारीक कटी हुई हरी मिर्च

लाल मिर्च पाउडर: ½ चम्मच

गरम मसाला: ½ चम्मच

धनिया पाउडर: 1 चम्मच

नमक

Image credits: social media
ग्रेवी के लिए सामग्री
Hindi

ग्रेवी के लिए सामग्री

टमाटर: 3 (बारीक पिसे हुए)

प्याज: 2 (बारीक कटी हुई)

अदरक-लहसुन पेस्ट

हल्दी पाउडर: ½ चम्मच

लाल मिर्च पाउडर: ½ चम्मच

धनिया पाउडर: 1 चम्मच

क्रीम: ¼ कप (वैकल्पिक)

नमक: स्वादानुसार

तेल: 2 चम्मच

Image credits: pinterest
कोफ्ते बनाने की विधि
Hindi

कोफ्ते बनाने की विधि

एक बड़े बाउल में बारीक कटा पालक, बेसन, मैश किया हुआ आलू, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

कोफ्ता को तलें

इस मिश्रण से छोटे-छोटे गोल आकार के कोफ्ते बना लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें और कोफ्तों को सुनहरा होने तक तल लें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रेवी बनाने की विधि

एक पैन में तेल गरम करें और उसमें कटी हुई प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें। अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर कुछ सेकंड भूनें। पिसा हुआ टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर मिलाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रेवी में कोफ्ता डालें

फिर नमक मिलाएं। जब सारे मसाले भुन जाए तो इसमें पानी डालें और उबाल आने दें। इसके बाद क्रीम मिलाएं ताकि ग्रेवी क्रीमी बनें।तैयार ग्रेवी में तले हुए कोफ्ते डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं।

Image credits: pinterest

सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!

Bihar Makhana Board: झील से थाली तक, 1 किलो मखाना बनाने का अनसुना सफर!

मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes

8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज