सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!
Hindi

सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!

ठेचा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
Hindi

ठेचा बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • हरी मिर्च – 10-12
  • लहसुन की कलियां – 6-8
  • मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
  • सरसों – 1 छोटा चम्मच
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • नमक
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती – गार्निशिंग के लिए
Image credits: Pinterest
मिर्च और लहसुन को भून लें
Hindi

मिर्च और लहसुन को भून लें

  • एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच तेल डालें और उसमें मिर्च, मूंगफली और लहसुन की कलियां डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
  • इससे मिर्च का तीखापन थोड़ा कम हो जाएगा और ठेचा का स्वाद बढ़ जाएगा।
Image credits: Pinterest
दरदरा पीस लें
Hindi

दरदरा पीस लें

अब एक सिलबट्टे (ग्राइंडिंग स्टोन) या मिक्सर में भुनी हुई मिर्च, लहसुन और मूंगफली को दरदरा पीस लें। इसे ज्यादा महीन न करें, क्योंकि ठेचा थोड़ा दरदरा ही अच्छा लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

तड़का लगाएं

एक छोटे पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें राई और जीरा डालें। जब वे चटकने लगें, तो इस तड़के को तैयार ठेचा के ऊपर डाल दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नमक और नींबू डालें

अब स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालें। इससे ठेचा का स्वाद और भी मजेदार हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करके सर्व करें

इसे धनिया पत्ती से गार्निश करें और गर्मागर्म पराठा, भाखरी या बाजरे की रोटी के साथ परोसें।

Image credits: Pinterest

Bihar Makhana Board: झील से थाली तक, 1 किलो मखाना बनाने का अनसुना सफर!

मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes

8 स्मूदी से करें दिन की शुरुआत, फैट बर्न+ग्लोइंग स्किन का राज

इस खास रेसिपी से बनाएं Aloo ke Barule, घर पर मिलेगा अलीगढ़ का स्वाद!