सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!
Food Feb 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ठेचा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
हरी मिर्च – 10-12
लहसुन की कलियां – 6-8
मूंगफली – 2 बड़े चम्मच
सरसों – 1 छोटा चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
नमक
तेल – 1 बड़ा चम्मच
नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती – गार्निशिंग के लिए
Image credits: Pinterest
Hindi
मिर्च और लहसुन को भून लें
एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच तेल डालें और उसमें मिर्च, मूंगफली और लहसुन की कलियां डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
इससे मिर्च का तीखापन थोड़ा कम हो जाएगा और ठेचा का स्वाद बढ़ जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
दरदरा पीस लें
अब एक सिलबट्टे (ग्राइंडिंग स्टोन) या मिक्सर में भुनी हुई मिर्च, लहसुन और मूंगफली को दरदरा पीस लें। इसे ज्यादा महीन न करें, क्योंकि ठेचा थोड़ा दरदरा ही अच्छा लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
तड़का लगाएं
एक छोटे पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें, उसमें राई और जीरा डालें। जब वे चटकने लगें, तो इस तड़के को तैयार ठेचा के ऊपर डाल दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
नमक और नींबू डालें
अब स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा नींबू का रस डालें। इससे ठेचा का स्वाद और भी मजेदार हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गार्निश करके सर्व करें
इसे धनिया पत्ती से गार्निश करें और गर्मागर्म पराठा, भाखरी या बाजरे की रोटी के साथ परोसें।