Hindi

Hubby भी बोलेंगे खूब भालो, टिफिन में बनाएं 7 अलग-अलग बंगाली भरता

Hindi

बंगाली आलू भरता

दो उबले हुए आलू को मैश करें, इसमें सरसों का तेल, हरी मिर्च और नमक मिलाएं, अच्छे से मिलाकर इसे गोल लड्डू सा बनाकर सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली बैंगन भरता

बैंगन को भूनें, इसका छिलका उतारे और मैश करें। सरसों का तेल गर्म करें, कटा प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, नमक डालें। अच्छे से मिक्स करें और गरमा गरम चावल या पराठे के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली सहजन का भरता

चार-पांच सहजन की फली को उबाल कर उसका पल्प निकालें। सरसों के तेल में हरी मिर्च, नमक और सहजन की फलियों का मिश्रण मिलाएं और ऊपर से नींबू का रस मिलाकर इसका भरता तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली डिम भरता

दो तीन अंडों को उबालकर कद्दूकस कर लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें, प्याज, हरी मिर्च, नमक डालें फिर इसमें अंडा डालें, गरमा गरम चावल या पराठे के साथ सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली पोस्तो भरता

पोस्तो भरता खसखस के साथ बनाया जाता है। खसखस को 10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें। इसमें सरसों के तेल, हरी मिर्च और प्याज का तड़का लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली टमाटर भरता

दो पके हुए टमाटर और लहसुन को भून कर मैश कर लें। सरसों का तेल गर्म करें, इसमें नमक, हरी मिर्च, प्याज टमाटर डालें। इसे अच्छे से मिक्स करते हुए इसका भरता तैयार कर लें।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली मसूर दाल भरता

उबली हुई मसूर दाल को हल्का सा मैश करें। कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें। प्याज, हरी मिर्च, नमक मिलाएं। फिर मसूर दाल को डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके इसे परोसें।

Image credits: social media

आपका दूध असली है या हुई मिलावट, इन 6 तरीके से घर बैठे जानें

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता

सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!

Bihar Makhana Board: झील से थाली तक, 1 किलो मखाना बनाने का अनसुना सफर!