कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!
Food Feb 05 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सही मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें
प्रेशर कुकर में अगर पर्याप्त मात्रा में पानी डाला जाता है, तो इससे प्रेशर को बैलेंस किया जा सकता है और खाना बनाते समय कुकर फटता नहीं है। आप कुकर को कभी 2/3 से ज्यादा ना भरें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीटी और सेफ्टी वॉल चेक करें
इस्तेमाल करने से पहले कुकर की सीट और सेफ्टी वॉल को जरूर चेक करें कि यह साफ है और इसमें से प्रेशर पास हो रहा है या नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गैस फ्लेम को मीडियम या लो पर रखें
हाई फ्लेम पर कुकर में ज्यादा प्रेशर बनता है और यह अचानक से फट सकता है। ऐसे में हमेशा मीडियम या लो फ्लेम पर ही कुकर में खाना बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुकर की रबड़ को चेक करें
कुकर में कुछ भी बनाते समय इसकी रबर को जरूर चेक करें। यह ढीली या कहीं से भी कटी-फटी हो तो तुरंत बदल लें, नहीं तो रबड़ से प्रेशर लीक हो सकता है और फट सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रेशर निकालने के बाद ही कुकर खोलें
कुकर खोलने से पहले यह ध्यान रखें कि कुकर का सारा प्रेशर निकल चुका हो। जल्दी में प्रेशर वाले कुकर को खोलने से यह फट सकता है या आप जल सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीटी और छेद को अनब्लॉक करें
कुकर की सीटी के छेद और वेंट ट्यूब में अगर खाना फंसा होता है तो यह ब्लॉक हो सकता है और फट सकता है। ऐसे में इस्तेमाल के बाद इसे एक टूथपिक की मदद से साफ करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवरहीटिंग से बचें
प्रेशर कुकर को जरूरत से ज्यादा गर्म न करें, वरना प्रेशर अचानक बढ़ सकता है। इतना ही नहीं खाली कुकर को कभी भी तेज आंच पर न रखें।