कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!
Hindi

कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!

सही मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें
Hindi

सही मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें

प्रेशर कुकर में अगर पर्याप्त मात्रा में पानी डाला जाता है, तो इससे प्रेशर को बैलेंस किया जा सकता है और खाना बनाते समय कुकर फटता नहीं है। आप कुकर को कभी 2/3 से ज्यादा ना भरें।

Image credits: Pinterest
सीटी और सेफ्टी वॉल चेक करें
Hindi

सीटी और सेफ्टी वॉल चेक करें

इस्तेमाल करने से पहले कुकर की सीट और सेफ्टी वॉल को जरूर चेक करें कि यह साफ है और इसमें से प्रेशर पास हो रहा है या नहीं।

Image credits: Pinterest
गैस फ्लेम को मीडियम या लो पर रखें
Hindi

गैस फ्लेम को मीडियम या लो पर रखें

हाई फ्लेम पर कुकर में ज्यादा प्रेशर बनता है और यह अचानक से फट सकता है। ऐसे में हमेशा मीडियम या लो फ्लेम पर ही कुकर में खाना बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुकर की रबड़ को चेक करें

कुकर में कुछ भी बनाते समय इसकी रबर को जरूर चेक करें। यह ढीली या कहीं से भी कटी-फटी हो तो तुरंत बदल लें, नहीं तो रबड़ से प्रेशर लीक हो सकता है और फट सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रेशर निकालने के बाद ही कुकर खोलें

कुकर खोलने से पहले यह ध्यान रखें कि कुकर का सारा प्रेशर निकल चुका हो। जल्दी में प्रेशर वाले कुकर को खोलने से यह फट सकता है या आप जल सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीटी और छेद को अनब्लॉक करें

कुकर की सीटी के छेद और वेंट ट्यूब में अगर खाना फंसा होता है तो यह ब्लॉक हो सकता है और फट सकता है। ऐसे में इस्तेमाल के बाद इसे एक टूथपिक की मदद से साफ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरहीटिंग से बचें

प्रेशर कुकर को जरूरत से ज्यादा गर्म न करें, वरना प्रेशर अचानक बढ़ सकता है। इतना ही नहीं खाली कुकर को कभी भी तेज आंच पर न रखें।

Image credits: Pinterest

हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks

Hubby भी बोलेंगे खूब भालो, टिफिन में बनाएं 7 अलग-अलग बंगाली भरता

आपका दूध असली है या हुई मिलावट, इन 6 तरीके से घर बैठे जानें

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता