हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks
Hindi

हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks

सही आटा चुनें
Hindi

सही आटा चुनें

गोलगप्पे को फूला और हल्का बनाने के लिए आप आटा और सूजी का सही अनुपात लें। आप एक कप आटे में दो टेबल स्पून सूजी मिलाएं और इसका सख्त आटा गूंथें।

Image credits: Pinterest
चुटकी भर बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
Hindi

चुटकी भर बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहते हैं कि आपके गोलगप्पे फूलें, तो आटा गूंथते समय इसमें चुटकी भर बेकिंग सोडा मिला दें। इससे गोलगप्पे हल्के और फूले बनते हैं।

Image credits: Pinterest
आटे को रेस्ट दें
Hindi

आटे को रेस्ट दें

आटे को गूथने के बाद इसे मलमल के गीले कपड़े से ढककर 20 से 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें। इससे सूजी अच्छी तरह से फूल जाएगी और गोलगप्पे खस्ता बनेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेलने का सही तरीका

पुचका को बेलते समय ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा मोटे या पतले ना हो, इसे एक समान मोटाई में बेलें, ताकि तलते समय वह सही तरीके से फूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तेल का तापमान और सही तेल जरूरी

गोलगप्पे को तलने के लिए हमेशा मीडियम टू हाई फ्लेम पर तेल गर्म करें और आप रिफाइंड तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल या घी में इसे तलने से बचें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोलगप्पे को प्रेस करने से बचें

गोलगप्पे को तलते समय उन्हें बार-बार चम्मच से ना दबाएं, इससे वह चिपक सकते हैं। आप बस एक बार हल्के हाथों से इसे करछी से दबाएं और फिर इसे पलट दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैच में तले गोलगप्पे

सभी गोलगप्पे को एक साथ तलने की जगह आप 2-3 गोलगप्पे को एक बार में तलें। ऐसा करने से वह अलग-अलग रहते हैं और आपस में चिपकते नहीं है।

Image credits: Pinterest

Hubby भी बोलेंगे खूब भालो, टिफिन में बनाएं 7 अलग-अलग बंगाली भरता

आपका दूध असली है या हुई मिलावट, इन 6 तरीके से घर बैठे जानें

मुंह में जाते ही हो जाएगा मेल्ट, ऐसे बनाएं पालक का टेस्टी कोफ्ता

सब्जी-दाल से हो गए हैं बोर? ट्राई करें जाह्नवी कपूर का फेवरेट ठेचा!