होटेल जैसा मंचाऊ सूप अब बनाएं 15 मिनट में, देखें इंस्टेंट रेसिपी
Hindi

होटेल जैसा मंचाऊ सूप अब बनाएं 15 मिनट में, देखें इंस्टेंट रेसिपी

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • गाजर 
  • पत्ता गोभी 
  • शिमला मिर्च 
  • हरी प्याज 
  • अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 हरी मिर्च 
  • पानी
  • सोया सॉस
  • विनेगर
  • लाल मिर्च सॉस
  • काली मिर्च पाउडर
  • कॉर्न फ्लोर 
  • फ्राइड नूडल्स
  • 2 चम्मच तेल
  • स्वादानुसार नमक
Image credits: Pinterest
सब्जियों को भूनें
Hindi

सब्जियों को भूनें

कढ़ाई में तेल गर्म करें और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 30 सेकंड तक भूनें। फिर हरी मिर्च, गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और हरी प्याज डालें। धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें।

Image credits: Pinterest
सूप का बेस तैयार करें
Hindi

सूप का बेस तैयार करें

सब्जियों में सोया सॉस, विनेगर, लाल मिर्च सॉस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें। अच्छे से मिलाएं और 2 कप वेजिटेबल स्टॉक (या पानी) डालकर उबाल लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूप को गाढ़ा करें

1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ्लोर को 2 बड़े चम्मच पानी में घोलें और सूप में डालें। इसे 2-3 मिनट तक पकने दें, जब तक सूप हल्का गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

तले हुए नूडल्स डालें

मंचाऊ सूप की पहचान क्रंची फ्राइड नूडल्स होती है। इसे ऊपर से डालकर हल्के से मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करके सर्व करें

तैयार मंचाऊ सूप को बाउल में निकालें, ऊपर से तले हुए नूडल्स और हरी प्याज से गार्निश करें। गरमागरम परोसें और मजा लें!

Image credits: Pinterest

हाथ चूम लेंगी सासू मां, ऐसे बनाएं शादीवाला मूंग दाल हलवा

कुकर फटने का डर खत्म, ट्राई करें ये 7 सेफ्टी हैक्स!

हवा से हल्का और गुब्बारे सा गोल बनेगा पुचका, ट्राई करें 7 Hacks

Hubby भी बोलेंगे खूब भालो, टिफिन में बनाएं 7 अलग-अलग बंगाली भरता