Padded Bra के Cups हुए खराब? हेयर ड्रायर से यूं करें Fix

क्या आपकी पैडेड ब्रा धोने के बाद सिकुड़ जाती है? चिंता मत करो! हेयर ड्रायर की मदद से आप अपनी ब्रा को मिनटों में नए जैसा शेप दे सकते हैं। जानिए ये आसान तरीका और बचाइए अपने पैसे।

लाइफस्टाइल डेस्क: ब्रेस्ट को कर्वी और सुडौल दिखाने के लिए अक्सर महिलाएं पैडेड ब्रा पहनती हैं, लेकिन इन पैडेड ब्रा को धोने के बाद उनके कप सिकुड़ जाते हैं और फिर पहनने के बाद अजीब सा शेप ब्रेस्ट का लगता है। जिसके कारण हमें इन पैडेड ब्रा को फेंकना पड़ता है या फिर नई ब्रा लेनी पड़ती है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसा तरीका जिससे आप हेयर ड्रायर की मदद से अपने पुरानी पैडेड ब्रा को एकदम नया जैसा टाइट और कर्वी बना सकते हैं और हजारों रुपए बचा सकते हैं।

इस तरह फिक्स करें पैडेड ब्रा के कप्स

इंस्टाग्राम पर toptips_bycarol नाम से बने पेज पर पुरानी पैडेड ब्रा के कप को फिक्स करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि आप कैसे अपने सिकुड़े हुए ब्रा के कप को नया जैसा टाइट और कर्वी बना सकते हैं। इसके लिए एक हेयर ड्रायर की मदद से आप इन कप्स के ऊपर गर्म हवा फेंके। एक दो मिनट तक दोनों तरफ से गर्म हवा देने से इसमें जो सिकुड़न और सिलवटें आई है वह ठीक हो जाएगी और यह कप नए की तरह एकदम शेप में आ जाएंगे, फिर इन कप्स को आप दोबारा अपनी ब्रा में डालकर यूज कर सकते हैं। इससे ब्रेस्ट को सुडौल और कर्वी लुक मिलेगा। इसी तरह से आप अपने पैडेड ब्लाउज के कप को भी ठीक कर सकते हैं।

Latest Videos

 

 

पैडेड ब्रा को स्टोर करने का तरीका

पैडेड ब्रा नॉर्मल ब्रा से महंगी आती है, ऐसे में उनकी केयर करना भी बहुत जरूरी होता है। पैडेड ब्रा को वॉशिंग मशीन में धोने से बचना चाहिए, नहीं तो इसके कप्स सिकुड़ जाते हैं। इसे माइल्ड डिटर्जेंट से हाथ से साफ करें, हवादार जगह में सूखने के बाद आप इसे ब्रा कवर में रखें। यह ब्रा कवर आपको आसानी से 100-200 रुपए के मिल जाएंगे, जिसमें आप 5 से 6 पैडेड ब्रा को सही तरीके से स्टोर कर पाएंगे और यह खराब भी नहीं होंगी। अगर आपकी पुरानी पैडेड ब्रा के कप्स खराब भी हो गए हैं, तो आप हेयर ड्रायर की मदद से इसे फिक्स कर सकते हैं और दोबारा इसे यूज में ला सकते हैं।

और पढ़ें- 1k में ऑफिस में दिखाएं स्टाइल+क्लास, विंटर में पहने ट्रेंडी Co-ord Set

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल