कोरियन लड़कियों की तरह पाना चाहती हैं ग्लासी स्किन, तो बनाएं घर पर नाइट सीरम, नोट करें रेसिपी

Published : May 26, 2023, 04:17 PM IST
korean beauty

सार

अक्सर हम सुनते हैं कि कोरिया की लड़कियां काफी हसीन होती है। उनका चेहरा शीशे की तरह चमकता है। आखिर उनकी खूबसूरती का क्या राज है आइए बताते हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप भी ग्लासी स्किन पा सकती हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क.आज के दौर में लड़कियों की पहली चाहत होती है खूबसूरत दिखना। बाजार में हजारों लाखों ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं जो लड़कियों को हसीन बनाने का दावा करते हैं। इतना ही नहीं सब अपने प्रोडक्ट को नेचुरल होने का दावा भी करते हैं। जबकि हकीकत हैं कि सारे में कोई ना कोई केमिकल्स का प्रयोग किया ही जाता है। अगर हम चाहें तो घर में मौजूद चीजों से नेचुरल ब्यूटी पा सकते हैं।

बीते कई सालों से हमारे देश में भी कोरियन स्किन टोन पाने की चाहत लोगों के बीच पनप आई है। वहां के लड़के या लड़कियों की स्किन काफी चमकदार होते हैं। कोरियन ग्लासी स्किन को देखकर हमारे देश के युवा पीढ़ी यहीं सोचते हैं कि काश हमारी भी त्वचा ऐसी होती है। सवाल है कि वहां के लोगों की त्वचा इतनी चमकदार कैसे होती है। तो जवाब है कि वहां के लोग बहुत ही कम कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। वो घरेलु नुस्खों पर ज्यादा फोकस करते हैं।

चावल का पानी कोरियन ब्यूटी का सीक्रेट

वहां की लड़कियां अपने स्किन टोन को खूबसूरत बनाने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं। हैरान रह गए ना..जी हां चावल का पानी उनका ब्यूटी सीक्रेट है। जिस पानी को हम नाली में फेंक देते हैं उससे वहां के लोग बालों और स्किन को खूबसूरत बनाने में इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए बताते हैं चावल के पानी से वो कैसे फेस सीरम बनाते हैं और रात में लगाकर सुबह ग्लोइंग स्किन पाते हैं।

सामग्री

चावल-दो चम्मच

एलोवेरा जेल-1 चम्मच

विटामिन ई-2 कैप्सूल

कोकोनट ऑयल-1 चम्मच

सीरम बनाने की विधि

रात में चावल को पानी में भिगाकर रख दें। इसके बाद सुबह में उस पानी को चावल से अलग कर दें। फिर चावल के पानी में एलोवेरा जेल,विटामिन ई और कोकोनेट ऑयल को अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे एक बोतल में बंद कर लें। ये तैयार हो गया आपका नेचुरल होम मेड सीरम। हर रात आप सोने से पहले इसका चेहरे पर इस्तेमाल करें।

सीरम का फायदा

सीरम लगाने से ना सिर्फ आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी। बल्कि दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाएंगे। झुर्रियां (wrinkles) भी गायब हो जाएंगी।इसके अलावा चेहरे से फाइन लाइन भी कम दिखाई देगी।

 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस वूमेन इस सर्दी जरूर पहनें ये 5 क्लासी फुटवेयर, दिखेंगी सुपर स्टाइलिश
Oversized Sweater Look: इन 5 ट्रिक्स से दिखेंगी स्लिम और सुपर स्टाइलिश