फूलों से लदेगा गमला, मोगरे की जड़ में डालें ये चीजें और देखें कमाल

Published : Feb 28, 2025, 09:00 PM IST
How to get more flowers on mogra plant

सार

मोगरे में कम फूल आ रहे हैं? चावल का पानी, केले का छिलका, राख, प्याज का छिलका और छाछ जैसे घरेलू नुस्खों से पौधे को भरपूर पोषण दें और फूलों की बहार लाएं।

बसंत के बाद गर्मियां शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही मोगरे के पौधे में भी कलियां खिलने लगी है। बहुत से गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने घरों में मोगरे का पौधा लगाते हैं और चाहते हैं कि उनके गमले में इतनी कलियां खिले कि पौधे में पत्ते कम और कलियां ज्यादा दिखे। अगर आपके भी मोगरे के पौधे में सही तरीके से फूल नहीं दे रहा है या उसमें ज्यादा कलियां नहीं आ रही हैं, तो कुछ प्राकृतिक चीजें डालकर आप इसे फूलों से भर सकते हैं। सही पोषण और देखभाल से मोगरा घने और खुशबूदार फूल देगा।

1. चावल का पानी (स्टार्च वॉटर)

  • जब भी आप चावल पकाएं, तो बचे हुए स्टार्च वाले पानी को फेंकने की बजाय मोगरे की जड़ों में डालें।
  • इसमें कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्व होते हैं जो जड़ों को मजबूत करते हैं और फूल आने की प्रक्रिया तेज करते हैं।

2. केला और गुड़ का फर्टिलाइजर

  • पकी हुई केले का छिलका और थोड़ा सा गुड़ पानी में मिलाकर 24 घंटे के लिए रख दें।
  • इस घोल को हर 15 दिन में मोगरे की जड़ों में डालें, इससे मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बढ़ते हैं और फूल जल्दी खिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे पौधे, इन्हें किस दिशा में लगाएं?

3. राख (Wood Ash)

  • राख में फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो पौधों को फूलों से भरने में मदद करते हैं।
  • हल्की मात्रा में राख को मोगरे की मिट्टी में मिलाएं, इससे पौधा ज्यादा और बड़े फूल देगा।

4. प्याज का छिलका पानी

  • प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर 12-24 घंटे छोड़ दें और फिर इसे पौधे की जड़ों में डालें।
  • यह एक प्राकृतिक ग्रोथ बूस्टर की तरह काम करता है और पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करता है।

5. छाछ (बटरमिल्क)

  • हफ्ते में एक बार छाछ को पानी में मिलाकर (1:3 अनुपात में) पौधे की जड़ों में डालें।
  • इसमें लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया होते हैं, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं और मोगरे की फूल देने की क्षमता को बढ़ाते हैं।

इसे भी पढ़ें: मोगरा से महक उठेगा अंगना! पौधे में 1 चीज डाल दी तो भर-भर के आएंगे फूल

अतिरिक्त देखभाल:

  • धूप जरूरी है – मोगरे को कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप जरूर मिले।
  • अधिक पानी से बचें – ज्यादा पानी देने से जड़ें गल सकती हैं, सिर्फ गीली मिट्टी बनाए रखें।
  • कटाई-छंटाई करें – सूखी और पीली पत्तियों को समय-समय पर हटा दें, ताकि पौधा नई टहनियों पर ज्यादा फूल दे।
  • सर्दियों में खाद कम करें – ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा खाद ना डालें, गर्मियों में बढ़ती ग्रोथ के दौरान ज्यादा पोषण दें।

 

PREV

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs