मोगरे में कम फूल आ रहे हैं? चावल का पानी, केले का छिलका, राख, प्याज का छिलका और छाछ जैसे घरेलू नुस्खों से पौधे को भरपूर पोषण दें और फूलों की बहार लाएं।
बसंत के बाद गर्मियां शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही मोगरे के पौधे में भी कलियां खिलने लगी है। बहुत से गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने घरों में मोगरे का पौधा लगाते हैं और चाहते हैं कि उनके गमले में इतनी कलियां खिले कि पौधे में पत्ते कम और कलियां ज्यादा दिखे। अगर आपके भी मोगरे के पौधे में सही तरीके से फूल नहीं दे रहा है या उसमें ज्यादा कलियां नहीं आ रही हैं, तो कुछ प्राकृतिक चीजें डालकर आप इसे फूलों से भर सकते हैं। सही पोषण और देखभाल से मोगरा घने और खुशबूदार फूल देगा।
1. चावल का पानी (स्टार्च वॉटर)
जब भी आप चावल पकाएं, तो बचे हुए स्टार्च वाले पानी को फेंकने की बजाय मोगरे की जड़ों में डालें।
इसमें कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्व होते हैं जो जड़ों को मजबूत करते हैं और फूल आने की प्रक्रिया तेज करते हैं।
2. केला और गुड़ का फर्टिलाइजर
पकी हुई केले का छिलका और थोड़ा सा गुड़ पानी में मिलाकर 24 घंटे के लिए रख दें।
इस घोल को हर 15 दिन में मोगरे की जड़ों में डालें, इससे मिट्टी में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बढ़ते हैं और फूल जल्दी खिलते हैं।