How To Control Centipede: फिनायल या मिट्टी तेल नहीं, नाली से आ रहे कनखजूरे को ये 5 चीजें रखेंगी घर से दूर

Published : Aug 31, 2025, 10:59 AM IST
how to get rid of centipedes

सार

Home Remedies to Get Rid of Centipedes Fast: बरसात हो या आम दिन नालियों के रास्ते कनखजूरे कभी भी आ सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी कनखजूरे से डर लगता है, तो इन 5 घरेलू उपायों को फॉलो करें और पाएं इनसे जल्द ही छुटकारा।

Tips to Keep Centipedes Away: बरसात के मौसम या घर की नम नालियों से अक्सर कनखजूरे (Centipedes) बाहर निकल आते हैं। ये डरावने दिखने के साथ-साथ जहरीले भी होते हैं, अगर ये किसी को काट ले तो बहुत दर्द भी होता है, खासकर जब घर में छोटे बच्चे हो तो इनका न आना या होनी ही अच्छा है। कनखजूरे घर की नालियों की छेद या फिर बाहर के रास्ते से आते हैं और कहीं भी घूमते रहते हैं। ज्यादातर लोग नाली या फिर बाहर फिनायल या मिट्टी का तेल का छिड़काव कर इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसका असर ज्यादा देर तक नहीं टिकता, महक खत्म होने के बाद ये दोबारा घर पर अटैक करते हैं।। ऐसे में आप मिट्टी तेल या फिनायल के बजाए घर पर ही मौजूद कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर कनखजूरे को नालियों और कोनों से दूर भगा सकते हैं।

इन 5 तरीकों से करें कनखजूरों का सफाया (How to Get Rid of Centipedes Naturally)

नीम की पत्तियां और तेल

नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और कीटनाशक गुण कनखजूरे जैसे कीड़ों को घर और गार्डन नजदीक नहीं आने देते। आप नीम की पत्तियों को पीसकर नाली के आसपास डाल सकते हैं या नीम के तेल को पानी मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। इससे नालियों की बदबू भी कम होगी, कनखजूरे और दूसरे कीड़े भी भाग जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- आया बारिश का मौसम, घर में घुस न जाए सांप, इन 10 तरीकों से बचें

प्याज और लहसुन की महक

प्याज और लहसुन में सल्फर कंपाउंड होते हैं, जिनकी महक न सिर्फ कनखजूरों को पसंद नहीं है, बल्कि दूसरे कीड़े-मकोड़े भी उससे दूर भागते हैं। नाली के पास प्याज-लहसुन की पेस्ट रख दें या लहसुन की कलियां काटकर डाल सकते हैं । यह तरीका पूरी तरह से नेचुरल है और घर के बच्चों या पालतू जानवरों के लिए भी नुकसानदायक नहीं है।

नींबू और सिरके का घोल

नींबू और सिरका दोनों ही नेचुरल रिपेलेंट का काम करते हैं। नींबू का रस और सिरका दोनों को मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और नाली या घर के नम कोनों में स्प्रे करें। इसकी तेज महक से कनखजूरे नाली या घर के आस पास नहीं आएंगे और सफाई भी बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- Kitchen Tips: कॉकरोच भगाने के देसी नुस्खे – न जहर न स्प्रे, सिर्फ घर की चीजें

नमक और हल्दी की परत

कनखजूरे ज्यादातर नम और गीली जगहों पर पनपते हैं। नाली के आसपास अगर आप नमक और हल्दी छिड़क दें, तो यह उनके लिए एक नेचुरल बैरियर का काम करेगा। नमक नमी सोखता है और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण कीड़ों को घर से दूर रखते हैं। आप रोजाना रात में सोने के बाद नाली, सिंक और जहां से कनखजूरे आने की संभावना है उन जगहों पर इसका छिड़काव जरूर करें।

कपूर और लौंग

कपूर और लौंग दोनों ही घर में आसानी से मिल जाएगी। कपूर जलाकर या लौंग का पाउडर छिड़ककर आप कनखजूरे को नालियों से दूर रख सकते हैं। इसकी तेज महक उन्हें बर्दाश्त नहीं होती और वे दूसरी ओर भाग जाते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं