
Bandhani Saree Designs: साड़ी को किस तरह पहनना चाहिए जिससे आपकी पर्सनालिटी और निखरकर सामने आए, यह डॉली जैन से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता। उन्हें Drape Diva कहा जाता है। नीता अंबानी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा समेत कई बड़े सेलेब्स को उन्होंने साड़ी पहनाई है। 300 से ज्यादा ड्रेपिंग स्टाइल्स के लिए मशहूर डॉली यह भी बताती हैं कि साड़ी का ख्याल कैसे रखना चाहिए। अक्सर हम साड़ी धोते या प्रेस करते समय गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उसकी खूबसूरती कम हो जाती है। डॉली जैन अपने सोशल मीडिया पर इन टिप्स को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बांधनी साड़ी को आयरन करने का सही तरीका बताया। आइए जानते हैं, कैसे घर पर बांधनी साड़ी को बिना खराब किए प्रेस करें।
बांधनी बेहद खूबसूरत साड़ी है, जिसमें राजस्थानी और गुजराती कल्चर की झलक मिलती है। डॉली जैन कहती हैं कि चूंकि बांधनी साड़ी में क्रश पैटर्न होता है, इसलिए इसे आम साड़ी की तरह प्रेस नहीं करना चाहिए। अगर इसे गलत तरीके से आयरन किया गया तो इसका असली लुक खराब हो जाता है।
और पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर लुक में लगाएं चार-चांद, पहनें नीता अंबानी सी 4 कांजीवरम साड़ी
अक्सर लंबी लड़कियां शिकायत करती हैं कि बांधनी साड़ी उन पर छोटी लगती है। डॉली जैन बताती हैं कि बांधनी साड़ी को हील्स के साथ पहनना सही नहीं है, वरना यह और छोटी दिखती है। इसके लिए एक आसान हैक है- साड़ी के ऊपरी हिस्से पर उसी रंग के कपड़े की एक पट्टी सिलवा लें। जब आप साड़ी पहनेंगी तो यह पट्टी कमर के अंदर चली जाएगी और बाहर से बिल्कुल नजर नहीं आएगी। इससे साड़ी की लंबाई बनी रहेगी और यह परफेक्ट फिट लगेगी।
साड़ी ड्रेपिंग की दुनिया में डॉली जैन का नाम बहुत बड़ा है। वह एक साड़ी पहनाने के 35,000 से लेकर 3 रुपए लाख तक चार्ज करती हैं। उनकी खासियत है कि वह चंद सेकंड्स में साड़ी को किसी भी स्टाइल में ड्रेप कर देती हैं।
इसे भी पढ़ें: ब्राउन लहंगा और कलमकारी दुपट्टा में जेनेलिया ने लूटा दिल, फैंस बोलें- डिवाइन ब्यूटी