Genelia Deshmukh Fashion: जेनेलिया ने हाल ही में 54 हजार का लहंगा पहनकर फैंस का दिल चुरा लिया। फेस्टिव सीजन के लिए आप भी अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Genelia Deshmukh Lehenga Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपनी मासूम मुस्कान और फ्रेश स्टाइलिंग के लिए जानी जाती हैं। उनका फैशन सेंस हमेशा से अलग रहा है, कभी ब्रंच डेट के लिए सिंपल कुर्ता तो कभी शादी के लिए रॉयल सिल्क साड़ी। जेनेलिया उन स्टार्स में से हैं, जो ट्रेंड्स को ब्लाइंडली फॉलो नहीं करतीं, बल्कि अपनी एक अलग एथनिक फैशन पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में वो एक नए लहंगा अवतार में नजर आईं। जिसे देखकर फैंस का दिल मचल गया।

54,000 का लहंगा और जेनेलिया का जलवा

रितेश देशमुख की पत्नी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। आमरा बाय लावण्या का ब्राउन लहंगा और “बर्ड्स आउटसाइड केजेज़” थीम वाला हैंड-पेंटेड कलमकारी सिल्क दुपट्टा में वो इस कदर हसीन लगीं कि लोगों की निगाह उसे हट ही नहीं रही थी। उनका यह आउटफिट करीब 54,000 रुपये की थी।

भारतीय क्राफ्ट्समैनशिप की खूबसूरती

ब्राउन जरी स्ट्राइप्स वाला लहंगा देखने में सटल लेकिन टेक्सचर में रिच है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पूरे लुक को बैलेंस करता है और दुपट्टा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है। हैंड-पेंटेड कलमकारी दुपट्टा नेचुरल कलर्स में बेहद खूबसूरत दिखता है। बर्ड्स आउटसाइड केजेज की थीम न सिर्फ आजादी और खूबसूरती की कहानी बयां करती है, बल्कि पिट्टा और सीक्विन हैंड एम्ब्रॉयडरी इसकी शान और बढ़ा देती है। कलमकारी भारत की सबसे पुरानी हैंड-पेंटिंग तकनीकों में से एक है, जो आज भी स्लो फैशन का बेहतरीन उदाहरण है।

View post on Instagram

जेनेलिया पर क्यों जमता है यह लुक?

जेनेलिया हमेशा ऐसे आउटफिट्स चुनती हैं जो उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाते हैं,ट्रेडिशनल फिर भी फ्रेश, प्लेफुल फिर भी ग्राउंडेड। ब्राउन टोन उनकी स्किन पर नैचुरल ग्लो देता है, जबकि गोल्ड जरी लाइट में चमकता है। वहीं कलमकारी दुपट्टा उनके पूरे लुक में आर्टिस्टिक टच जोड़ता है। यह लहंगा उन भारी-भरकम आउटफिट्स की तरह नहीं है जो वियरर को ओवरशैडो कर दें। यह फेस्टिव सीजन के लिए बैलेंस्ड ड्रेस है। चाहे संगीत हो, पूजा या डेस्टिनेशन वेडिंग यह आउटफिट हर जगह रॉयल लुक देता है।

View post on Instagram

 और पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर लुक में लगाएं चार-चांद, पहनें नीता अंबानी सी 4 कांजीवरम साड़ी

मिनिमल स्टाइलिंग, मैक्सिमम इम्पैक्ट

जेनेलिया ने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया,बस एक स्टेटमेंट ईयररिंग्स और बिंदी। हैंड-पेंटेड दुपट्टे के साथ ज्यादा ऐक्सेसरीज़लुक को हैवी बना देतीं। मेकअप भी फ्रेश और नैचुरल रखा गया काजल से सजी आंखें, न्यूड पिंक लिप्स और हल्की ब्लश। हेयरस्टाइल में सॉफ्ट वेव्स या फिर स्लीक बन दोनों ही परफेक्ट लगते।

इसे भी पढ़ें: सिंपल साड़ी भी लगेगी क्लासी, करवा चौथ पर बनवाएं ब्लाउज के बैक में ये 4 डिजाइन